इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज की शुरुआत भारत ने हार के साथ की है. अहमदाबाद में खेले गए पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने उसे 8 विकेट से मात दे दी. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 20 ओवर्स में 124 रन ही बना पाई. श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 67 रन बनाए, जबकि इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर ने तीन विकेट लिए.
जवाब में इंग्लैंड ने आसानी से जीत के लिए जरूरी 125 रन बना लिए. ओपनर जेसन रॉय ने 49 रन बनाए. इंग्लैंड ने सिर्फ दो विकेट खोकर मैच जीत लिया. हार के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उनकी टीम को पता ही नहीं था कि इस विकेट पर क्या करना है. कोहली ने हार का ठीकरा पिच पर फोड़ने की कोशिश करते हुए कहा कि पिच ने उनकी टीम को खुलकर खेलने नहीं दिया.
कोहली ने कहा कि हमें पता नहीं था कि हमें उस पिच पर क्या करना है. हमारे शॉट्स में क्रियान्वयन की कमी थी और हमें इससे पार पाना होगा. अपनी गलतियों को स्वीकार करते हैं और ज्यादा इंटेंट के साथ वापसी करेंगे. विकेट ने हमें वो शॉट्स नहीं मारने दिए जो हम मारना चाहते थे. कोहली ने कहा कि श्रेयस ने हमें दिखाया कि क्रीज का कैसे इस्तेमाल किया जाए और बाउंस का फायदा कैसे उठाएं.
कोहली बोले- उतार-चढ़ाव आते रहते हैं
कोहली ने कहा कि हमारी बैटिंग खराब रही. हमने कुछ चीजें ट्राई करनी चाहीं, लेकिन आपको हालात स्वीकारने होंगे. अगर पिच आपको अनुमति दे, तो आप पहली गेंद से आक्रामक हो सकते हैं. हमने आंकलन में जरूरी समय नहीं लगाया, श्रेयस ने ऐसा किया भी लेकिन हमने 150-160 तक जाने के लिए बहुत ज्यादा विकेट गंवा दिए थे. कप्तान ने कहा कि यह इंटरनेशनल क्रिकेट का हिस्सा है, उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. अपना दिन होने पर आप बहुत ज्यादा स्कोर करते हैं और कई बार यह नहीं हो पाता.
कोहली ने कहा कि टेस्ट से स्विच करना कोई फैक्टर नहीं हो सकता. सफेद गेंद से अच्छी क्रिकेट खेलने में गर्व महसूस होता है. हमने पिछले कुछ T20 सीरीज जीती हैं. वर्ल्ड कप से पहले के इन पांच मैचों में हमें कुछ चीजें ट्राई करनी हैं, लेकिन हम इंग्लैंड के खिलाफ कुछ भी हल्के में नहीं ले सकते.