scorecardresearch
 

IND vs ENG: 'जैसे न्यूजीलैंड को रौंदा...', टेस्ट मैच से पहले बेन स्टोक्स की टीम इंडिया को खुली चेतावनी

न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से सीरीज जीत के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स काफी उत्साहित हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ अपनी रणनीति का लगभग खुलासा कर दिया है.

Advertisement
X
 Ben Stokes raises the series trophy after England's 3-0 series win. (Getty)
Ben Stokes raises the series trophy after England's 3-0 series win. (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड का 3-0 से किया सूपड़ा साफ
  • कप्तान स्टोक्स की नजर अब भारत के खिलाफ टेस्ट पर

न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ करने के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की नजर भारत के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट मैच पर है. कीवियों पर जीत से गदगद स्टोक्स ने कहा कि भारत के खिलाफ होने वाले टेस्ट में उनकी टीम के जज्बे में कोई कमी नहीं आएगी. नए कप्तान स्टोक्स और नए कोच ब्रैंडन मैक्कुलम के नेतृत्व में इंग्लैंड ने गत विश्व टेस्ट चैम्पियन न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया.

भारत के खिलाफ एकमात्र टेस्ट पिछले साल की 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का बचा हुआ टेस्ट है, जिसे मेहमान टीम के खेमे में कोविड-19 मामले आने के कारण रद्द कर दिया गया था. यह टेस्ट शुक्रवार से खेला जाएगा.

'... जब मैं यह बोल रहा हूं तो मुझ पर विश्वास कीजिए'

स्टोक्स ने सोमवार को कहा, ‘जब मैं यह बोल रहा हूं तो मुझ पर विश्वास कीजिए. हम इसी (आक्रामक) मानसिकता के साथ उतरेंगे, हालांकि यह अलग विरोधी है.’ उन्होंने कहा, ‘बेशक, यह पूरी तरह से अलग होगा... अलग विरोधी, उनका आक्रमण और खिलाड़ी भी अलग.’

स्टोक्स ने कहा, ‘हम इस पर ध्यान लगा रहे हैं कि इन पिछले तीन मैच में हमने क्या अच्छा किया है और शुक्रवार को भारत के खिलाफ भी इसे जारी रखने का प्रयास करेंगे.’

Advertisement

भारत पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है, लेकिन इंग्लैंड की तरोताजा टीम से भिड़ेगा, जिसमें पिछले साल भारत के खिलाफ चौथा टेस्ट खेलने वाली टीम के सिर्फ 4 सदस्य (ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो और जेम्स एंडरसन) शामिल हैं.

पिछले साल स्टोक्स भी सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं थे, क्योंकि उन्होंने अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए ब्रेक लिया था.

विश्व टेस्ट चैम्पियन को हरा कप्तान स्टोक्स गदगद

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पूर्व पिछले कुछ महीनों में इंग्लैंड की टीम मुश्किल दौर से गुजर रही थी और इस दौरान 17 टेस्ट में सिर्फ एक जीत दर्ज कर पाई. टीम के अपने साथियों की सराहना करते हुए स्टोक्स ने कहा, ‘दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम के खिलाफ 3-0 से सीरीज जीतना काफी विशेष शुरुआत है.’

अप्रैल में वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड के 0-1 से टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद रूट ने कप्तानी छोड़ दी और स्टोक्स को यह जिम्मेदारी दी गई.

Advertisement
Advertisement