20 जून से टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. इस सीरीज से पहले, टीम इंडिया इंग्लैंड पहुंच चुकी है और लगातार अभ्यास कर रही है. इसी बीच, उप-कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने प्रैक्टिस सेशन में ऐसा धमाकेदार छक्का जड़ा कि केंट काउंटी क्रिकेट ग्राउंड की छत ही टूट गई.
यह वाकया भारतीय टीम के प्रैक्टिस सेशन के दौरान हुआ. भारतीय टीम ने पहले लॉर्ड्स में अभ्यास किया और फिर अपनी तैयारियों को केंट के मैदान पर भी आगे बढ़ाया. पंत ने ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर जोरदार स्लॉग स्वीप लगाया, जिससे गेंद सीधा स्टैंड की छत पर जा गिरी.
गौरतलब है कि आईपीएल 2025 में पंत का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए उन्होंने 13 पारियों में 269 रन बनाए थे. हालांकि, आरसीबी के खिलाफ आखिरी लीग मैच में उन्होंने नाबाद 118 रन बनाकर फॉर्म में वापसी के संकेत दे दिए.
27 वर्षीय पंत का इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड रहा है. उन्होंने 9 टेस्ट में दो शतक समेत 556 रन बनाए हैं. कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास के बाद भारतीय टीम एक नए दौर में प्रवेश कर रही है, जहां पंत जैसे आक्रामक बल्लेबाज की भूमिका अहम होगी.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: पुजारा-पठान ने इंग्लैंड सीरीज से पहले कप्तान गिल को दी ये सलाह, बताया जीत का मंत्र
शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम हाल ही में इंग्लैंड पहुंची है. लॉर्ड्स में शुरुआती अभ्यास के बाद टीम ने केंट मैदान पर भी तैयारी की. यहां 13 जून से भारत ए के खिलाफ इंट्रा-स्क्वाड मैच खेला जाएगा.
इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.
भारत vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का फुल शेड्यूल
पहला टेस्ट: 20-24 जून, 2025- हेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, 2025- एजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, 2025- लॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, 2025- ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, 2025- द ओवल, लंदन