scorecardresearch
 

Team India: वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया की 'बूस्टर जीत', तीन मैचों की सीरीज अपने साथ छोड़ गई 3 सवाल

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भले ही टी20 सीरीज जीत ली हो लेकिन अब भी कई खामियां टीम में देखी जा सकती है. अगले महीने से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया सारे पेंच सुलझा लेना चाहेगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई इस टी20 सीरीज के बाद सोचने के लिए भारतीय टीम के सामने तीन बड़े सवाल हैं. 

Advertisement
X
दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत
दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का आखिरी हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने 6 विकेट से आसान जीत हासिल की. इसके साथ ही सीरीज पर भी 2-1 से कब्जा जमाया. भारत ने भले ही ये सीरीज जीत ली लेकिन अब भी कई खामियां टीम में देखी जा सकती है. अगले महीने से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया सारे पेंच सुलझा लेना चाहेगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई इस टी20 सीरीज के बाद सोचने के लिए भारतीय खेमे के सामने 3 बड़े सवाल हैं. 

रन लुटवाते बॉलर, गेंदबाजी बनी कमजोर कड़ी

भारत के सामने इस सीरीज़ में गेंदबाजी सबसे बड़ी समस्या बन कर सामने आई.ऑस्ट्रेलिया को तीसरे मैच में तेज शुरुआत मिली थी, लेकिन बीच के ओवर्स में लगातार झटकों के बाद ऑस्ट्रेलियाई पारी लड़खड़ा गई थी. एक वक्त पर ऐसा लगा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम 160 रनों के अंदर सिमट सकती है, लेकिन टिम डेविड और डेनियल सैम्स ने कमाल दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए रनों की बरसात कर दी. भारतीय टीम की खराब बॉलिंग का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आखिरी तीन ओवर में भारत ने कुल 46 रन लुटा दिए. इस बार भुवनेश्वर कुमार ने भले ही 19वां ओवर नहीं किया, लेकिन 18वें ओवर में उन्होंनें 21 रन खर्च कर दिए थे.

भारत की ओर से आखिरी 3 ओवर तीन अलग-अलग बॉलर ने डाले और तीनों ही रन पिटवाते दिखे. भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल ने टीम इंडिया के लिए 18वां, 19वां और 20वां ओवर डाला. टी20 सीरीज में अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पूरी तरह फ्लॉप रहे. भुवनेश्वर कुमार ने इस सीरीज में अपने प्रदर्शन के बाद कप्तान रोहित शर्मा की टेंशन बढ़ा दी है. भुवनेश्वर कुमार टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में चुने जाने के लिए पहली पसंद हैं, लेकिन उनका ये खराब प्रदर्शन टीम के लिए बड़ी मुसीबत बन गया है. 

Advertisement

आउट ऑफ फॉर्म केएल राहुल

केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निर्णायक और आखिरी टी20 मुकाबले में सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए. भारतीय टीम 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी थी. टीम को ओपनर राहुल से बहुत उम्मीदें थी. लेकिन वह डेनियल सैम्स की गेंद पर विकेट के पीछे मैथ्यू वेड को कैच दे बैठे. राहुल ने सर्जरी के बाद टीम इंडिया के लिए 11 मैच खेले हैं, लेकिन महत्वपूर्ण मौकों पर वह अपना विकेट गंवा दे रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के लिए यह सही नहीं है. टी20 वर्ल्ड कप के लिए घोषित भारतीय टीम में ओपनिंग के ज्यादा विकल्प नहीं है. 

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए शुभमन गिल को बेहतर विकल्प बताया था. उन्होंने कहा कि शुभमन गिल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की. केएल राहुल की जगह खतरे में है. जब आप वर्ल्ड कप के मद्देनजर बात करते हैं तो हर एक मैच महत्वपूर्ण होता है. राहुल रन नहीं बना रहे हैं जो कि चिंता की बात है. केएल राहुल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में तीन मैचों में 36 रन बनाए थे. इसके बाद एशिया कप के 5 मुकाबलों में एक अर्धशतक के सहारे 132 रन बनाने में सफल रहे. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मुकाबलों में उन्होंने कुल 66 रन बनाए.

Advertisement


नहीं सुलझी कार्तिक-पंत की गुत्थी

टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के लिए यह समस्या कायम है कि स्क्वॉड में मौजूद युवा ऋषभ पंत को प्लेइंग-11 में जगह दी जाए या बेस्ट फिनिशर का तमगा हासिल कर चुके कार्तिक को खिलाया जाए. ऑस्ट्रेलिया सीरीज दोनों ही खिलाड़ियों के लिए महत्वपूर्ण कहा जा रहा था. हालांकि ऐसा हुआ नहीं क्योंकि पंत सिर्फ दूसरा टी20 मैच खेले जिसमें उनकी बैटिंग नहीं आई. इसके विपरीत कार्तिक ने तीनों मैच खेले, जहां दूसरे मुकाबले में उन्होंने 2 गेंद पर 10 रन बनाकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. हालांकि दूसरे मैच में रोहित ने दोनों को साथ खिलाकर फिर से दिखा दिया कि अभी भी स्थिति सा नहीं है कि कौन खेलेगा. दिनेश कार्तिक ने अपनी कुछ दमदार पारियों की वजह से प्लेइंग 11 में अपनी जगह पक्की कर ली है. वह छठे नंबर पर फिनिशर की भूमिक निभा रहे हैं. ऐसे में ऋषभ पंत को मौका मिलना मुश्किल नजर आ रहा है.

 

Advertisement
Advertisement