scorecardresearch
 

Perth Optus Stadium pitch report: पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम की प‍िच है खतरनाक, जानें क‍िसे म‍िलेगी मदद? क्यूरेटर ने टीम इंडिया को किया सावधान!

भारतीय टीम 22 नवंबर से शुरू हो रहे पर्थ टेस्ट में बिना कोई अभ्यास मुकाबला खेले उतरेगी. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट की मेजबानी करने वाले ऑप्टस स्टेडियम की पिच से ‘अच्छा उछाल और गति’ मिलेगी जैसी पारंपरिक रूप से पर्थ की पिच होती है. वहां के क्यूरेटर ने कहा है कि पर्थ की पिच पर काफी उछाल होगा.

Advertisement
X
Optus Stadium pitch (File- Getty)
Optus Stadium pitch (File- Getty)

Perth Stadium Pitch Report in Hindi: भारत का ऑस्ट्रेलिया में कड़ा स्वागत होने वाला है. वहां की पिच पर रफ्तार और उछाल से टीम इंडिया का सामना होगाी. दरअसल, दोनों टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट की मेजबानी करने वाले ऑप्टस स्टेडियम की पिच से ‘अच्छा उछाल और गति’ मिलेगी जैसी पारंपरिक रूप से पर्थ की पिच होती है.

भारतीय टीम 22 नवंबर से शुरू हो रहे पर्थ टेस्ट में बिना किसी अभ्यास मुकाबले में खेले उतरेगी क्योंकि मेहमान टीम ने 15 से 17 नवंबर के बीच अपनी ही दो टीमें बनाकर होने वाले मैच को रद्द कर दिया है. भारतीय टीम अब सामने वाले वाका स्टेडियम पर तैयारी करेगा, जहां ऑस्ट्रेलिया की टीम भी अपने कौशल को निखारेगी.

... जब पाकिस्तान का किया बुरा हाल

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के मुख्य क्यूरेटर इसाक मैकडोनाल्ड ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ से कहा, ‘यह ऑस्ट्रेलिया है, यह पर्थ है... मैंने काफी अच्छी गति और काफी अच्छे उछाल की तैयारी की है.’ मैकडोनाल्ड उसी तरह की पिच तैयार करने का प्रयास कर रहे हैं जो उन्होंने पिछले साल दिसंबर में पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए तैयार की थी.

उस मैच में पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 89 रनों पर सिमट गई थी और ऑस्ट्रेलिया ने 360 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी. मैच आगे बढ़ने के साथ उस मैच में पिच टूटने लगी थी और मार्नस लाबुशेन जैसे बल्लेबाजों को गेंद लगी थी.

Advertisement

कमिंस-हेजलवुड-स्टार्क का कमाल

ऑस्ट्रेलिया के तीन तेज गेंदबाजों पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिशेल स्टार्क ने पाकिस्तान के 20 में से 12 विकेट  चटकाए थे.हाल में यहां तीसरे वनडे में पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों शाहीन शाह आफरीदी, नसीम शाह और हारिस राऊफ ने ऑस्ट्रेलिया को 140 रनों पर ढेर कर दिया था.

मैकडोनाल्ड ने कहा कि वह पिच पर थोड़ी घास छोड़ने के बारे में सोच रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘यह (10 मिली) अच्छा रहेगा. पिछले साल की परिस्थतियों को देखते हुए 10 मिमी काफी सहज था और शुरुआती कुछ दिन पिच काफी अच्छी रही थी. पिच पर घास का मतलब है, गति.’

क्यूरेटर मैकडोनाल्ड की ऐसे है तैयारी

मैकडोनाल्ड ने कहा, ‘पिछले साल दोनों गेंदबाजी आक्रमण (ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान) काफी तेज थे और इस साल भी ऐसा ही उम्मीद है (भारत के खिलाफ मैच के लिए).’

जाहिर है ऑस्ट्रेलिया दौरे में रफ्तार और उछाल वाली पिचों पर भारत को सावधान रहना होगा. कमिंस, स्टार्क और हेजलवुड की तूफानी तिकड़ी का सामना करना आसान नहीं है. 2018 के ऑस्ट्रेलिया दौरे में यहां टीम इंडिया को 146 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement