scorecardresearch
 

राहुल तेवतिया के नहीं चुने जाने पर बोले आकाश चोपड़ा- इससे बड़ा अन्याय नहीं हो सकता

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान गुरुवार को कर दिया. टीम की कमान अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन को सौंपी गई है. तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को उपकप्तान बनाया गया है.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जुलाई में श्रीलंका दौरे पर जाएगी टीम इंडिया
  • ऑलराउंडर राहुल तेवतिया की टीम इंडिया से छुट्टी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान गुरुवार को कर दिया. टीम की कमान अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन को सौंपी गई है. तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को उपकप्तान बनाया गया है. दौरे पर टीम इंडिया 24 खिलाड़ियों के साथ जाएगी. इसमें 4 नेट गेंदबाज हैं. 

24 खिलाड़ियों की इस लिस्ट में ऑलराउंडर राहुल तेवतिया का नाम नहीं है. टीम से उनकी छुट्टी हो गई है. वह इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा था. हालांकि उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. राहुल तेवतिया के टीम में नहीं चुने जाने से टीम इंडिया के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा नाराज हैं. 

उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'राहुल तेवतिया कहां हैं. आखिरी बार जब टीम चुनी गई थी तब वह थे, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था. इससे बड़ा अन्याय नहीं हो सकता. आप बिना मौका दिए किसी खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखा दिए.' 

आकाश चोपड़ा ने कहा कि राहुल तेवतिया को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका नहीं दिया गया और नजरअंदाज कर दिया गया. आकाश चोपड़ा आगे कहते हैं कि जब आप किसी को भारतीय टीम में चुनते हैं, तो उसका पूरा परिवार और कोच खुश होता है. आपने उसे असफल होने या सफल होने का मौका नहीं दिया और उसे टीम से निकाल दिया. 

Advertisement

श्रीलंका दौरे के लिए चुनी गई भारतीय टीम में राहुल चाहर और युजवेंद्र चहल के रूप में दाएं हाथ के लेग स्पिनर हैं. इसके अलावा मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को भी टीम में जगह मिली है. इन तीन स्पिनरों के अलावा कुलदीप यादव को भी शामिल किया गया है. हालांकि इन सभी गेंदबाजों में कोई भी ऐसा नहीं है जो निचले क्रम पर आकर तेजी से रन बटोर सके. 

दीपदास गुप्ता ने भी जताई नाराजगी

राहुल तेवतिया के नहीं चुने जाने पर पूर्व विकेटकीपर दीपदास गुप्ता ने भी नाराजगी जताई है. दीप दासगुप्‍ता ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि श्रीलंका में छह मैच हैं - तीन टी20  और तीन वनडे. आपको 20 खिलाड़ी चुनने हैं और पांच नेट बॉलर्स का चयन करना है.

दीपदास गुप्ता ने कहा कि आप कुछ अन्य खिलाड़ियों को भी शामिल कर सकते थे, उन्होंने क्या गलत किया? राहुल तेवतिया जैसे खिलाड़ियों को भी शामिल किया जा सकता था, जो पिछली सीरीज के दौरान टीम का हिस्सा थे. 

भारतीय क्रिकेट टीम का श्रीलंका दौरा 13 जुलाई को शुरू होगा. वह 13 से 25 जुलाई के बीच तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. भारत और श्रीलंका के बीच पहले वनडे सीरीज खेली जाएगी. पहला मुकाबला 13 जुलाई को होगा. इसके बाद 16 जुलाई को दूसरा और 18 जुलाई को तीसरा वनडे मैच होगा.

Advertisement

टी20 सीरीज की शुरुआत 21 जुलाई को होगी. सीरीज का दूसरा मैच 23 और तीसरा 25 जुलाई को खेला जाएगा. भारतीय टीम ने आखिरी बार 2018 में श्रीलंका का दौरा किया था, जब उसने त्रिकोणीय टी20 निदहास ट्रॉफी के फाइनल में बांग्लादेश को मात देकर खिताब अपने नाम किया था.

टीम इस प्रकार है- 

शिखर धवन (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, नीतीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, कृष्णप्पा गौतम, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया.

नेट गेंदबाज: ईशान पोरेल, संदीप वॉरियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर, सिमरजीत सिंह.


 

Advertisement
Advertisement