scorecardresearch
 

टीम इंडिया के स्टार अजिंक्य रहाणे अगर क्रिकेटर ना होते तो एयरफोर्स में होते

टीम इंडिया के स्टार बैट्समैन अजिंक्य रहाणे ने का कहना है कि अगर वह क्रिकेट में नहीं होते तो इंडियन एयरफोर्स के अधिकारी होते. BCCI TV से बातचीत में रहाणे ने बीते समय की यादों को साझा करने के साथ ही एक जूनियर क्रिकेटर के तौर पर मिले अनुभवों को भी दोहराया.

Advertisement
X
अजिंक्य रहाणे (फाइल फोटो)
अजिंक्य रहाणे (फाइल फोटो)

टीम इंडिया के स्टार बैट्समैन अजिंक्य रहाणे ने का कहना है कि अगर वह क्रिकेट में नहीं होते तो इंडियन एयरफोर्स के अधिकारी होते. BCCI TV से बातचीत में रहाणे ने बीते समय की यादों को साझा करने के साथ ही एक जूनियर क्रिकेटर के तौर पर मिले अनुभवों को भी दोहराया.

रहाणे ने बताई पुरानी बातें
उन्होंने कहा, 'जूनियर क्रिकेट में मुझे एक बार बाउंसर से सिर पर चोट लगी थी और उसके तुरंत बाद मैंने लगातार पांच चौके मारे थे.' रहाणे ने यह भी कहा कि उस समय उनके पसंदीदा क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ थे और उन्हें अमेरिकी पॉप गीत सुनना पसंद है. गौरतलब है कि 27 वर्षीय रहाणे ने अब तक 18 टेस्ट और 58 वनडे इंटरनेशनल तथा 13 टी-20 मैचों में देश का प्रतिनिधित्व किया है. रहाणे ने अभी तक 3,331 इंटरनेशनल रन बनाए हैं.

Advertisement
Advertisement