scorecardresearch
 

ना घास-ना धूल अब बर्फ के मैदान पर क्रिकेट खेलेंगे वीरू-अफरीदी

ये मैच स्विट्ज़रलैंड के सेंट मोरिट्ज में खेले जाएंगे. जिनमें एक टीम की कमान भारत के वीरेंद्र सहवाग तो दूसरी टीम की कमान पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी के हाथ में होगी.

Advertisement
X
सहवाग बनाम अफरीदी
सहवाग बनाम अफरीदी

अगर आप क्रिकेट के दीवाने हैं तो फिर एक नए धमाके के लिए तैयार हो जाइए. क्योंकि क्रिकेट के दिग्गज स्विट्ज़रलैंड की बर्फीली जगह में क्रिकेट खेलने को तैयार हुए हैं. इन दिग्गजों में वीरेंद्र सहवाग, शोएब अख्तर, शाहिद अफरादी जैसे पूर्व खिलाड़ी शामिल हैं. ये मैच 8 और 9 फरवरी को खेले जाएंगे, भारतीय समयानुसार ये मैच दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा.

ये मैच स्विट्ज़रलैंड के सेंट मोरिट्ज में खेले जाएंगे. जिनमें एक टीम की कमान भारत के वीरेंद्र सहवाग तो दूसरी टीम की कमान पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी के हाथ में होगी. पूर्व खिलाड़ी अजित अगारकर ने अपने ट्विटर पर इन मैचों में खेलने वाली टीमों का भी ऐलान कर दिया है. बता दें कि जिस जगह ये मैच खेला जाएगा, वहां -10 से -15 तक का तापमान है. ऐसे में इस जगह क्रिकेट खेलना आसान नहीं होगा.

Advertisement

डॉयमंड्स टीम में कौन शामिल - वीरेंद्र सहवाग, टी. दिलशान, महेला जयवर्धने, माइकल हसी, मोहम्मद कैफ, एंड्रयू सायमंड्स, जोगिंदर शर्मा, अजित अगारकर, रमेश पोवार, जहीर खान, लसिथ मलिंगा,

रॉयल्स टीम में कौन शामिल - शाहिद अफरीदी (कप्तान), ग्रीम स्मिथ, जैक्स कैलिस, ओवेस शाह, ग्रांट इलियट, अब्दुल रज्जाक, मैट प्रायर, डेनियल विटोरी, नेथन मैक्कुलम, शोएब अख्तर, मोंटी पनेसर.

आपको बता दें कि इससे पहले भी कई बार पूर्व खिलाड़ियों के टूर्नामेंट किए जा चुके हैं. खास बात यह है कि ये चैलेंज खुद ICC की ओर से दिया गया था. इससे पहले सचिन तेंदुलकर, शेन वॉर्न आईसीसी की तरफ से अमेरिका में भी एक टूर्नामेंट में हिस्सा लेते हुए नज़र आए थे.

Advertisement
Advertisement