scorecardresearch
 

ICC WTC Points Table: जोहानिसबर्ग में हार के बाद भारत को नुकसान, SA को जबर्दस्त फायदा

वांडरर्स में जीत के बाद साउथ अफ्रीकी टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट टेबल में बड़ी छलांग लगाई है.  सेंचुरियन में भारत से हारने के बाद अफ्रीकी टीम आठवें स्थान पर थी, लेकिन अब वह मेहमान टीम के काफी करीब पहुंच गई है.

Advertisement
X
Team India (getty)
Team India (getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर कायम
  • हार के बाद 9.07 प्रतिशत का हुआ नुकसान

ICC WTC Points Table: साउथ अफ्रीका ने जोरदार पलटवार करते हुए भारत को दूसरे टेस्ट मैच में सात विकेट से हरा दिया था. साउथ अफ्रीका की जीत में कप्तान डीन एल्गर की अहम भूमिका रही थी. एल्गर ने नाबाद 96 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत के दरवाजे तक पहुंचाया.

वांडरर्स में जीत के बाद साउथ अफ्रीकी टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट टेबल में बड़ी छलांग लगाई है. सेंचुरियन में भारत से हारने के बाद अफ्रीकी टीम आठवें स्थान पर थी, लेकिन अब वह मेहमान टीम के काफी करीब पहुंच गई है.

50 प्रतिशत अंकों के साथ साउथ अफ्रीका टेबल में पांचवें स्थान पर है. भारत ने हालांकि 9.07 प्रतिशत का नुकसान झेला लेकिन, इसके बावजूद टैली में अपना चौथा स्थान बरकरार रखा. भारत के 53 प्वाइंट्स और 55.21 प्रतिशत अंक हैं.

ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर पर

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने तीनों मैच जीतकर प्वाइंट टेबल में शीर्ष पर अपनी उपस्थिति को बरकरार रखा है. ऑस्ट्रेलिया के 36 प्वाइंट एवं सौ फीसदी अंक हैं. श्रीलंका ने भी अपने सभी दो मैच जीते हैं और वह सौ प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर है.

Advertisement

WTC Standings

वहीं, मैच जीतने पर 100 फीसदी, टाई होने पर 50 फीसदी, ड्रॉ होने पर 33.33 फीसदी और हार पर शून्य फीसदी अंक जोड़े जाएंगे. किसी दो मैच की सीरीज में कुल 24 प्वाइंट और पांच मैच की सीरीज में 60 अंक उपलब्ध होंगे. 

यह वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का यह दूसरा चक्र है, जो 2021 से 2023 तक चलेगा. 4 अगस्त से शुरू हुई इस दूसरे चक्र के लिए आईसीसी प्वाइंट्स सिस्टम से जड़े नियमों को पहले ही रिलीज कर चुकी है. टेस्ट मैच जीतने पर टीम को 12 अंक, मैच ड्रॉ होने पर 4 अंक और मुकाबला टाई होने पर 6 प्वाइंट्स मिलेंगे.




 

Advertisement
Advertisement