WTC Points Table 2025-27 Latest Update: भारतीय टीम ने इंग्लैंड को ओवल टेस्ट में 6 रनों से मात क्या दी, इसका असर टीम की WTC (वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप) की प्वाइंट्स टेबल में भी देखने को मिला. मैनचेस्टर टेस्ट के बाद भारतीय टीम WTC के 2025-27 चक्र की प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर थी, लेकिन अब उसे एक स्थान का फायदा हुआ.
ताजा स्थिति में अब टीम इंडिया WTC प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है. वहीं इंग्लैंड की टीम खिसककर चौथे नंबर पर पहुंच गई है. इंग्लैंड की टीम मैनचेस्टर टेस्ट के बाद प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर काबिज हो गई थी. ऑस्ट्रेलिया नंबर 1 पर काबिज है. नंबर 2 पर श्रीलंका की टीम है.
यह भी पढ़ें: 'बिरयानी कम, कोहली का 100% हाथ...', ओवल टेस्ट के बाद मोहम्मद सिराज बोले-बॉडी अब थक गई है, भाई इस्माइल ने बताया हर राज
The #WTC27 table following the thriller at The Oval 👌#ENGvIND ✍️: https://t.co/BpHDFeOXy8 pic.twitter.com/cPo96mFaGS
— ICC (@ICC) August 4, 2025
बहरहाल, ओवल में मिली इस जीत के साथ भारत ने WTC की प्वाइंट्स में बड़ी छलांग लगाई. उन्होंने इंग्लैंड को पीछे छोड़ते हुए तीसरा स्थान हासिल कर लिया है. अब भारत से ऊपर सिर्फ ऑस्ट्रेलिया (पहले स्थान पर) और श्रीलंका (दूसरे स्थान पर) हैं. शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम के नाम अब तक 2 जीत, 2 हार और 1 ड्रॉ है, और उनका प्वाइंट्स पर्सेंटेज (PCT) 46.67 है.
WTC में PCT कैसे निकलता है, जानें पूरा गणित
भारत का WTC में PCT = 46.67% कैसे आया, यह पूरा हिसाब समझते हैं. एक मैच जीतने पर 12 अंक मिलते हैं. ड्रॉ होने पर 4 अंक मिलते हैं. टाई होने पर 6 अंक मिलते हैं. वहीं हार पर 0 अंक मिलते हैं.
- अभी तक भारत ने WTC 2025-27 साइकिल में 5 टेस्ट मैच खेले. इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट, यह हाल का उदाहरण है.
ऐसे में भारत को जो अंक मिले, उसे यूं समझें...
2 जीते (2 × 12 = 24 अंक)
2 हारे (0 अंक)
1 ड्रॉ हुआ (1 × 4 = 4 अंक)
कुल हासिल अंक = 24 + 0 + 4 = 28
यह भी पढ़ें: Shubman Gill: 35 का एवरेज, कप्तानी दिए जाने पर भी सवाल... तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज में नए नायक बनकर उभरे कैप्टन शुभमन गिल
अब कुल संभावित अंक निकालते हैं, जिसका फॉर्मुला कुछ ऐसा है.
PCT = (टीम द्वारा प्राप्त अंक / टीम द्वारा प्राप्त किए जा सकने वाले अधिकतम अंक) × 100
ऐसे में 5 टेस्ट × 12 अंक = 60 संभावित अंक
अब PTC निकालते हैं:
PTC = (28 / 60) × 100 = 46.67%
इसलिए भारत का PCT = 46.67% है.
WTC में प्वाइंट्स पर्सेंटेज (PCT) का इस्तेमाल टीमों की रैंकिंग तय करने के लिए किया जाता है. यह तरीका तब भी निष्पक्ष तुलना सुनिश्चित करता है, जब सभी टीमों ने समान संख्या में मैच नहीं खेले हों.