भारतीय टीम ने अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 96 रनों से हराकर रिकॉर्ड 8वीं बार फाइनल में जगह बनाई है. टीम इंडिया को फाइनल में खिताब के लिए इंग्लैंड से 5 फरवरी को भिड़ना है. टीम इंडिया ने अभी तक 4 बार इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया है. सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान यश धुल और उपकप्तान शेक रशीद ने बड़ी पारियां खेल कर टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचाया.
टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने शानदार शुरुआत की. विल सॉल्जमैन और जैक निस्बत ने शुरुआती स्पेल में शानदार खेल दिखाते हुए टीम इंडिया के दोनों ओपनर बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. अंगकृश रघुवंशी 6 रन बनाकर और हरनूर सिंह 16 रन बनाकर आउट हुए. सॉल्जमैन ने अंगकृश रघुवंशी को और जैक निस्बत ने हरनूर सिहं को आउट किया. खराब शुरुआत के बाद कप्तान यश धुल और शेक रशीद ने पारी को संभालते हुए एक बड़ी साझेदारी की.
कप्तान और उपकप्तान के बीच शतकीय साझेदारी
कप्तान यश धुल और उपकप्तान शेक रशीद के बीच हुई 204 रनों की साझेदारी ने टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. यश धुल ने 110 रनों की शतकीय पारी खेली, वहीं रशीद 6 रनों से शतक से चूक गए. रशीद 94 रन बनाकर आउट हुए. पारी के आखिरी ओवर में दिनेश बना और निशांत सिंधु ने 27 रन बटोरकर पारी को 290 रनों पर खत्म किया. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 291 रनों का लक्ष्य रखा.
भारतीय गेंदबाजों के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज धराशाई हुए. सिर्फ लैशियन शॉ ही ऑस्ट्रेलियाई पारी में 50 रनों के पार पहुंच पाए. शॉ के अलावा सभी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने नाकाम साबित हुए. भारत के लिए विकी ओस्तवाल ने 3, रवि कुमार और निशांत सिंधु ने 2-2 विकेट और कौशल तांबे और अंगकृश रघुवंशी ने 1-1 विकेट हासिल कर ऑस्ट्रेलिया को 194 रनों पर ऑलआउट कर दिया.
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 96 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई. इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. भारत को एंटीगा में होने वाले फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड से भिड़ना है. फाइनल में भी टीम से इसी प्रदर्शन को दोहराने की उम्मीद रहेगी.