Team India Corona Case, IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए मुश्किलों खड़ी हो गई हैं. शिखर धवन समेत चार खिलाड़ी एवं तीन सपोर्ट स्टाफ कोरोना-पॉजिटिव पाए गए हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी को अहमदाबाद में होने वाले वनडे मुकाबले से होगी.
बीसीसीआई के बयान के मुताबिक शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और स्टैंडबाय नवदीप सैनी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उनके अलावा फील्डिंग कोच टी. दिलीप, सुरक्षा संपर्क अधिकारी बी. लोकेश और मसाज थेरेपिस्ट राजीव कुमार की कोविड-19 रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. बीसीसीआई की मेडिकल टीम सकारात्मक मामलों को संभाल रही है और पूरी तरह से ठीक होने तक ये भी सातों सदस्य आइसोलेशन में रहेंगे.
मयंक ओडीआई टीम में शामिल
अब अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने खिलाड़ियों के कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद मयंक अग्रवाल को भारत की एकदिवसीय टीम में शामिल किया है. मयंक अग्रवाल साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा थे. हालांकि, टेस्ट सीरीज में मयंक का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा था.
टीम के सदस्यों को वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे एवं टी20 सीरीज के लिए 31 जनवरी 2022 को अहमदाबाद में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया था. प्रत्येक सदस्य को अहमदाबाद के लिए प्रस्थान करने से पहले घर पर आरटी-पीसीआर परीक्षण से गुजरने के लिए भी कहा गया था. नकारात्मक परीक्षण के बाद ही यात्रा की अनुमति दी गई थी.
यहां क्लिक करें- Team India Corona Case, IND vs WI: कोरोना का शिकार हुए टीम इंडिया के कई खिलाड़ी, कैसे तैयार होगी प्लेइंग-11?
विस्तृत अपडेट इस प्रकार है-
1. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (स्टैंडबाय खिलाड़ी) के सोमवार (31 जनवरी) को किए गए आरटी-पीसीआर टेस्ट के सकारात्मक परिणाम आए.
2. फील्डिंग कोच टी. दिलीप और सुरक्षा संपर्क अधिकारी बी. लोकेश के सोमवार (31 जनवरी) को किए गए आरटी-पीसीआर परीक्षणों के सकारात्मक परिणाम आए हैं.
3. मंगलवार (1 फरवरी) को युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ का आरटी-पीसीआर टेस्ट का सकारात्मक परिणाम आया है. सोमवार को पहले दौर के परीक्षण के दौरान उनका परिणाम नकारात्मक आया था.
4. बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और स्पोर्ट्स मसाज थेरेपिस्ट राजीव कुमार बुधवार (2 फरवरी) को किए गए आरटी-पीसीआर टेस्ट में पॉजिटिव आए हैं. दोनों ने परीक्षण के पहले दो दौर में नकारात्मक परिणाम हासिल किया था.