भारतीय क्रिकेट के बेहतरीन ऑल राउंडर रहे युवराज सिंह ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. उनके रिटायरमेंट पर पूरी दुनिया से उनके लिए संदेश आ रहे हैं. दिग्गज खिलाड़ियों से लेकर कई महान हस्तियों ने भी क्रिकेट में उनके योगदान को लेकर उनके प्रति सम्मान प्रकट किया है.
टीम इंडिया को दो वर्ल्ड जीताने वाली टीम के सदस्य रहे युवराज को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने भी सम्मान दिया है. आईसीसी ने युवराज की तस्वीर को ट्विटर पर अपना कवर फोटो बनाया है.
#NewCoverPhoto pic.twitter.com/wblkbJxa3W
— ICC (@ICC) June 10, 2019
युवराज ने आईसीसी के इस पोस्ट को री-ट्वीट किया है. आईसीसी ने युवराज के रिटायरमेंट पर एक और ट्वीट किया, जिसमें युवराज की तस्वीर के साथ लिखा, '2011 वर्ल्ड कप के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे युवराज सिंह ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है.'
3️⃣9️⃣9️⃣ India caps
1️⃣7️⃣ international hundreds
6️⃣ sixes in an over
🏆 Player of the Tournament at #CWC11
Thank you, Yuvraj Singh! pic.twitter.com/cG5f4Y4r0B
— ICC (@ICC) June 10, 2019
आईसीसी ने एक अन्य ट्वीट में युवराज सिंह धन्यवाद भी दिया. आईसीसी ने लिखा...
'399 मैच,
17 इंटरनेशनल सेंचुरी,
एक ओवर में 6 छक्के,
2011 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट,
JUST IN: Yuvraj Singh, Player of the Tournament at #CWC11, has announced his retirement from international cricket. pic.twitter.com/fqzEO1CnpH
— ICC (@ICC) June 10, 2019
थैंक्यू, युवराज सिंह!'
युवराज ने अपना अंतिम टेस्ट साल 2012 में खेला था. सीमित ओवरों के क्रिकेट में वह अंतिम बार 2017 में दिखे थे. युवराज ने साल 2000 में पहला वनडे, 2003 में पहला टेस्ट और 2007 में पहला टी-20 मैच खेला था.
चंडीगढ़ में साल 1981 में जन्में युवराज ने भारत के लिए 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी-20 मैच खेले. टेस्ट में युवराज ने तीन शतकों और 11 अर्धशतकों की मदद से कुल 1900 रन बनाए जबकि वनडे में उन्होंने 14 शतकों और 52 अर्धशतकों की मदद से 8701 रन जुटाए.
इसी तरह टी-20 मैचों में युवराज ने कुल 1177 रन बनाए. इसमें आठ अर्धशतक शामिल हैं. युवराज ने टेस्ट मैचों में 9, वनडे में 111 और टी-20 मैचो में 28 विकेट भी लिए हैं. युवराज ने 2008 के बाद कुल 231 टी-20 मैच खेले हैं और 4857 रन बनाए हैं. उन्होंने टी-20 मैचों में 80 विकेट भी लिए हैं.