न्यूजीलैंड के खिलाफ बांग्लादेश की ऐतिहासिक जीत के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) प्वाइंट्स टेबल में बदलाव आया है. बांग्लादेश ने कीवी टीम के खिलाफ मिली जीत के बाद सीधे पांचवें नंबर पर छलांग लगा दी है. वहीं, इस हार के बाद अब न्यूजीलैंड 7वें नंबर पर पहुंच गया है. 2021 में लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में भारत को हराकर न्यूजीलैंड ने यह चैम्पियनशिप अपने नाम की थी.
बांग्लादेश की लंबी छलांग
माउंट माउंगानुई में जीत के बाद बांग्लादेश के पास अब 12 अंक हैं. वहीं, न्यूजीलैंड 4 अंकों के साथ 7वां पायदान पर है. दोनों टीमों के बीच अगला टेस्ट 9 जनवरी से क्राइस्टचर्च के हेगली ओवल में खेला जाएगा. कीवी टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में बराबरी और वर्ल्ड चैम्पियनशिप प्वाइंट्स टेबल में अपनी जगह को बेहतर करने की कोशिश करेगी. टीमों को एक जीत पर 12 अंक और मैच ड्रॉ होने पर 4 अंक मिलते हैं. इसके साथ अंक तालिका में जीत का प्रतिशत भी काफी मायने रखता है.
भारत चौथे नंबर पर
इस सीरीज के अलावा सेंचुरियन में 2021-23 टेस्ट चैम्पियनशिप का पहला मुकाबला हारने के बाद दक्षिण अफ्रीका प्वाइंट्स टेबल पर सबसे अंतिम पायदान पर है. वहीं, भारतीय टीम 53 अंकों और जीत प्रतिशत (63.09) के साथ चौथे नंबर पर बनी हुई है. ऑस्ट्रेलिया नंबर 1 पर है. उसने 3 टेस्ट मैचों से 36 अंक और 100% जीत के साथ नंबर 1 पर है. वहीं, श्रीलंका भी 2 टेस्ट में 24 अंक और 100% जीत के साथ दूसरे नंबर पर है.
इंग्लैंड का बुरा हाल
एशेज सीरीज में बुरी तरह फ्लॉप इंग्लैंड 8वें नंबर पर बरकरार है. इंग्लैंड ने अभी तक 7 टेस्ट में से सिर्फ 1 में जीत दर्ज की है और 5 में हार का सामना किया है. इंग्लैंड के 7 टेस्ट मैचों में सिर्फ 6 अंक हैं. 10 अंक स्लो ओवर रेट पेनल्टी की वजह से घटा लिए गए थे. इंग्लैंड का जीत प्रतिशत भी काफी खराब (07.14) है. भारतीय टीम पर भी ICC ने स्लो ओवर रेट की वजह से अभी तक 3 अंकों की पेनल्टी लगाई है.