scorecardresearch
 

ICC Rankings: शेफाली T20 में नंबर-1 पर बरकरार, मंधाना टॉप-3 में

आईसीसी की नवीनतम रैंकिंग में भारत की युवा स्टार शेफाली वर्मा ने महिला टी20 बल्लेबाजों में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है. न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन ऑलराउंडरों की सूची में संयुक्त रूप से शीर्ष पर पहुंच गई हैं.

Advertisement
X
Shafali Verma (Getty)
Shafali Verma (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शेफाली वर्मा ने महिला टी20 बल्लेबाजों में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है
  • टी20 टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना (716) तीसरे स्थान पर हैं

आईसीसी की नवीनतम रैंकिंग में भारत की युवा स्टार शेफाली वर्मा ने महिला टी20 बल्लेबाजों में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है. न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन ऑलराउंडरों की सूची में संयुक्त रूप से शीर्ष पर पहुंच गई हैं.

शेफाली 759 रैंकिंग अंकों के साथ शीर्ष पर हैं. ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी (744) दूसरे, जबकि भारतीय टी20 टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना (716) तीसरे स्थान पर हैं. ऑस्ट्रेलिया की मेग लेनिंग 709 अंकों के साथ चौथे, जबकि सोफी एक स्थान के फायदे से 689 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं.

सोफी ने होव में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में 50 रन बनाने के अलावा 26 रन देकर दो विकेट भी चटकाए. इस प्रदर्शन की बदौलत वह ऑलराउंडरों की सूची में भी एक स्थान के फायदे से इंग्लैंड की नताली स्किवर के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर पहुंच गई हैं.

ऑलराउंडरों की सूची में भारत की दीप्ति शर्मा, ऑस्ट्रेलिया की एलिस पैरी और वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज को भी एक-एक स्थान का फायदा हुआ है और ये क्रमश: चौथे, पांचवें और छठे स्थान पर हैं. वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर तीन स्थान के नुकसान से सातवें स्थान पर खिसक गई हैं.

Advertisement

बल्लेबाजी रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका की लिजेल ली तीन स्थान के फायदे से आठवें स्थान पर पहुंच गई हैं.

गेंदबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की मेगान शुट दो स्थान चढ़कर दूसरे स्थान पर हैं. ऑस्ट्रेलिया की ही जेस योनासेन भी एक स्थान के फायदे के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई हैं. भारत की दीप्ति शर्मा भी छठे स्थान पर पहुंच गई हैं, जबकि पूनम यादव आठवें स्थान पर बरकरार हैं.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट चटकाने वाली हेली मैथ्यूज सात स्थान की छलांग के साथ गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष 15 में पहुंच गई हैं.

Advertisement
Advertisement