scorecardresearch
 

Champions Trophy Reached Pakistan: पाकिस्तान के बाद भारत भी आएगी चैम्पियंस ट्रॉफी... PoK में नहीं होगा टूर, देखें पूरा शेड्यूल

Champions Trophy Reached Pakistan: चैम्पियंस ट्रॉफी अगले साल 19 फरवरी से 9 मार्च तक होना तय है. मगर इसका शेड्यूल अब तक नहीं आया है. ऐसे में ICC के इतिहास में यह भी पहली बार ही हुआ है कि शेड्यूल जारी होने से पहले ट्रॉफी मेजबान देश पहुंची और टूर भी करेगी. इसके अलावा BCCI की आपत्ति के बाद ट्रॉफी टूर शेड्यूल को ICC ने बदल दिया है.

Advertisement
X
ICC चैम्पियंस ट्रॉफी और रोहित शर्मा, विराट कोहली.
ICC चैम्पियंस ट्रॉफी और रोहित शर्मा, विराट कोहली.

Champions Trophy Reached Pakistan: अगले साल पाकिस्तान की मेजबानी में चैम्पियंस ट्रॉफी होनी है. इसी के तहत  इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी 14 नवंबर को पाकिस्तान के इस्लामाबाद पहुंच गई है. तब पाकिस्तानी सरकार ने इस ट्रॉफी को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में भी घुमाने का ऐलान किया था. मगर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की आपत्ति के बाद ICC ने इसे रद्द कर दिया.

इसी के साथ ICC ने ट्रॉफी टूर का नया शेड्यूल जारी कर दिया है, जिसके तहत ट्रॉफी अब PoK नहीं जा सकेगी. शेड्यूल के मुताबिक, यह ट्रॉफी 12 दिनों के टूर के लिए भारत भी आएगी. इनके अलावा बाकी देशों में भी यह ट्रॉफी घूमने जाएगी.

PoK के किसी भी शहर में नहीं जाएगी ट्रॉफी

दरअसल, पाकिस्तान सरकार ने प्लान तैयार किया था कि इस ट्रॉफी को 16 से 24 नवंबर के बीच ट्रॉफी को पूरे पाकिस्तान में घुमाया जाएगा. इसे दुनिया की दूसरी सबसे ऊंटी पर्वत चोटी K2 पर भी ले जाया जाएगा.

साथ ही मुजफ्फराबाद समेत PoK के तीन शहरों में भी ट्रॉफी को ले जाने का फैसला किया गया था. मगर BCCI की आपत्ति के बाद ICC ने इस पर संज्ञान लिया है. साथ ही पाकिस्तान को यह आदेश दिया है कि यह ट्रॉफी अब PoK नहीं जाएगी. ICC ने चैम्पियंस ट्रॉफी टूर का नया शेड्यूल जारी कर दिया है, जो इस प्रकार है...

Advertisement

ट्रॉफी टूर का शेड्यूल...

16 नवंबर - इस्लामाबाद, पाकिस्तान
17 नवंबर - तक्षशिला और खानपुर, पाकिस्तान
18 नवंबर - एबटाबाद, पाकिस्तान
19 नवंबर - मुर्री, पाकिस्तान
20 नवंबर - नथिया गली, पाकिस्तान
22 - 25 नवंबर - कराची, पाकिस्तान

26-28 नवंबर - अफगानिस्तान
10-13 दिसंबर - बांग्लादेश
15-22 दिसंबर - साउथ अफ्रीका
25 दिसंबर-5 जनवरी - ऑस्ट्रेलिया
6-11 जनवरी - न्यूजीलैंड
12-14 जनवरी - इंग्लैंड
15-26 जनवरी - भारत

27 जनवरी - टूर्नामेंट शुरू - पाकिस्तान

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement