आईसीसी ने सचिन तेंदुलकर को जून 2017 में होने वाले आगामी महिला विश्व कप का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है . महिला विश्वकप 24 जून से 23 जुलाई 2017 तक इंग्लैंड में खेल जाना है.
आई सी सी अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर आज घोषणा की है की ये हमारे लिए गर्व की बात है की हम आगामी महिला विश्व कप 2017 के लिए सचिन तेंदुलकर को ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त करते है. पूर्व भारतीय कप्तान और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर इस वर्ष होने वाले आईसीसी महिला विश्वकप के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.
गौरतलब है की महिला विश्वकप 24 जून से 23 जुलाई 2017 तक इंग्लैंड में खेल जाना है जिसमे भारत पहले मैच में इंग्लैंड से भिड़ेगा. पहला मैच 24 जून को मेजबान इंग्लैंड से होगा जबकि इसी दिन ब्रिस्टल में न्यूजीलैंड का सामना क्वालीफायर श्रीलंका से होगा. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने आज विज्ञप्ति में यह जानकारी दी. भारत अपने चार मैच डर्बी में खेलेगा जिसमें चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ दो जुलाई को होने वाला मुकाबला भी शामिल है. भारत इसके अलावा टांटन में वेस्टइंडीज, ब्रिस्टल में आस्ट्रेलिया और लीसेस्टर में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा.
We're proud to announce @sachin_rt as @UNICEF and Cricket for Good Ambassador for the ICC Women's World Cup 2017 #WWC17 #IWD2017 pic.twitter.com/cNvfdlJH7G
— ICC (@ICC) March 8, 2017
गत चैंपियन आस्ट्रेलिया खिताब की रक्षा के अपने अभियान की शुरूआत 26 जून को टानटन में वेस्टइंडीज के खिलाफ करेगा. टूर्नामेंट के दौरान 21 दिन में 28 मैच खेले जाएंगे। दुनिया की आठ सर्वश्रेष्ठ टीमों के बीच राउंड रोबिन के बाद ब्रिस्टल और डर्बी में सेमीफाइनल होंगे जबकि लाड्र्स में 23 जुलाई को फाइनल खेला जाएगा.