scorecardresearch
 

युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने टीम इंडिया में जगह मिलने पर जताई खुशी

घायल अंबाती रायडू की जगह जिम्बाब्वे दौरे के बाकी मैचों के लिए भारतीय टीम में शामिल किए गए संजू सैमसन ने अपने चयन पर खुशी जताई है.

Advertisement
X
संजू सैमसन (फाइल फोटो)
संजू सैमसन (फाइल फोटो)

घायल अंबाती रायडू की जगह जिम्बाब्वे दौरे के बाकी मैचों के लिए भारतीय टीम में शामिल किए गए संजू सैमसन ने अपने चयन पर खुशी जताई है.

खुशकिस्मत हूं कि देश के लिए खेलने का मौका मिल रहा है
सैमसन ने पत्रकारों से कहा, 'मैं बहुत खुश हूं कि मुझे भारतीय टीम के लिये खेलने का मौका दिया गया है. भारतीय टीम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम है और मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे देश के लिये खेलने का मौका मिल रहा है.' सैमसन ने बताया कि केरल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष टी सी मैथ्यू ने उन्हें चयन की जानकारी और बधाई दी.

राजस्थान रॉयल्स से खेलते हैं सैमसन
सैमसन ने कहा, 'मैंने उनसे पूछा कि वह मुझे बधाई क्यों दे रहे हैं तो उन्होंने बताया कि मेरा भारतीय टीम में चयन हो गया है.' आपको बता दें कि संजू सैमसन इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के लिये खेलते हैं.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement