इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने उसके घर में वनडे सीरीज़ जीतकर इतिहास रच दिया. लॉर्ड्स में खेले गए सीरीज़ के आखिरी मैच में एक बड़ा विवाद हुआ, जिसने क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया. भारतीय बॉलर दीप्ति शर्मा ने आखिरी में इंग्लैंड की चार्ली डीन को रनआउट किया, जिसपर बवाल हुआ और इंग्लैंड की ओर से खेल भावना की बात कही जा रही है.
लेकिन टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने खुले तौर पर अपनी प्लेयर का समर्थन किया और सवाल उठाने वालों को मुंहतोड़ जवाब दे दिया. हरमनप्रीत कौर ने साफ कहा कि हमने कुछ भी ऐसा नहीं किया जो आईसीसी के नियमों के तहत ना हो, ऐसे में किसी भी तरह का सवाल खड़ा होना पूरी तरह से गलत है.
Indian Captain Harmanpreet Kaur on Deepti Sharma's run-out. A perfect reply by the Captain. pic.twitter.com/bx197Nflt3
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) September 24, 2022
मैच के बाद हरमनप्रीत कौर ने साफ कहा, ‘यह गेम का हिस्सा है और आईसीसी के रूल के तहत है. ऐसे में मैं अपने खिलाड़ी का साथ दूंगी, मैं तो खुश हूं क्योंकि हमारी प्लेयर काफी सजग थी और उसने बल्लेबाज को देखा और कुछ भी गलत नहीं किया.’
मैच के बाद जब प्रेजेंटेशन सेरेमनी हो रही थी, उस वक्त भी हरमनप्रीत कौर ने कमेंटेटर को मुंहतोड़ जवाब दिया था. कमेंटेटर ने उनसे रनआउट के बारे में बात करने को कहा, लेकिन हरमनप्रीत ने साफ कहा कि मुझे लगा था कि आप शुरुआती 9 विकेट के बारे में भी पूछोगे, क्योंकि वो भी आसान नहीं थे. लेकिन कोई बात नहीं, वह बिल्कुल ठीक था और मैं अपने प्लेयर के साथ खड़ी हूं.
Here's what transpired #INDvsENG #JhulanGoswami pic.twitter.com/PtYymkvr29
— 𝗔𝗱𝗶𝘁𝘆𝗮 (@StarkAditya_) September 24, 2022
क्या हुआ था मैच में?
तीन मैच की वनडे सीरीज़ का आखिरी मैच लॉर्ड्स में खेला गया, यह झूलन गोस्वामी का आखिरी वनडे मैच था. टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 169 का स्कोर बनाया, जवाब में इंग्लैंड की टीम 153 रन ही बना पाई.
जब इंग्लैंड के नौ विकेट गिर चुके थे, उस वक्त इंग्लैंड को 39 बॉल में 17 रनों की जरूरत थी. दीप्ति शर्मा बॉलिंग करने आईं और तभी नॉन-स्ट्राइक एंड पर खड़ीं चार्ली डीन जब अपनी क्रीज़ से बाहर निकलीं तो दीप्ति ने उन्हें रनआउट कर दिया. पहले इसे मांकड़िंग कहा जाता था, लेकिन अब आईसीसी के नियमों के मुताबिक यह रनआउट ही है.