scorecardresearch
 

Deepti Sharma: 'मैं अपने प्लेयर के साथ हूं...', रनआउट पर कमेंटेटर ने पूछा सवाल तो हरमनप्रीत कौर ने दिया जवाब

टीम इंडिया की बॉलर दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी में जो रनआउट किया, उसपर काफी विवाद हो रहा है. लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर खुले तौर पर अपनी प्लेयर के साथ खड़ी हैं. प्रेजेंटेशन सेरेमनी और प्रेस कॉन्फ्रेंस में हरमन ने साफ कहा कि हमने कुछ गलत नहीं किया है.

Advertisement
X
Deepti Sharma Runout
Deepti Sharma Runout

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने उसके घर में वनडे सीरीज़ जीतकर इतिहास रच दिया. लॉर्ड्स में खेले गए सीरीज़ के आखिरी मैच में एक बड़ा विवाद हुआ, जिसने क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया. भारतीय बॉलर दीप्ति शर्मा ने आखिरी में इंग्लैंड की चार्ली डीन को रनआउट किया, जिसपर बवाल हुआ और इंग्लैंड की ओर से खेल भावना की बात कही जा रही है.

लेकिन टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने खुले तौर पर अपनी प्लेयर का समर्थन किया और सवाल उठाने वालों को मुंहतोड़ जवाब दे दिया. हरमनप्रीत कौर ने साफ कहा कि हमने कुछ भी ऐसा नहीं किया जो आईसीसी के नियमों के तहत ना हो, ऐसे में किसी भी तरह का सवाल खड़ा होना पूरी तरह से गलत है.

मैच के बाद हरमनप्रीत कौर ने साफ कहा, ‘यह गेम का हिस्सा है और आईसीसी के रूल के तहत है. ऐसे में मैं अपने खिलाड़ी का साथ दूंगी, मैं तो खुश हूं क्योंकि हमारी प्लेयर काफी सजग थी और उसने बल्लेबाज को देखा और कुछ भी गलत नहीं किया.’ 

मैच के बाद जब प्रेजेंटेशन सेरेमनी हो रही थी, उस वक्त भी हरमनप्रीत कौर ने कमेंटेटर को मुंहतोड़ जवाब दिया था. कमेंटेटर ने उनसे रनआउट के बारे में बात करने को कहा, लेकिन हरमनप्रीत ने साफ कहा कि मुझे लगा था कि आप शुरुआती 9 विकेट के बारे में भी पूछोगे, क्योंकि वो भी आसान नहीं थे. लेकिन कोई बात नहीं, वह बिल्कुल ठीक था और मैं अपने प्लेयर के साथ खड़ी हूं. 

Advertisement

क्या हुआ था मैच में?

तीन मैच की वनडे सीरीज़ का आखिरी मैच लॉर्ड्स में खेला गया, यह झूलन गोस्वामी का आखिरी वनडे मैच था. टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 169 का स्कोर बनाया, जवाब में इंग्लैंड की टीम 153 रन ही बना पाई. 

जब इंग्लैंड के नौ विकेट गिर चुके थे, उस वक्त इंग्लैंड को 39 बॉल में 17 रनों की जरूरत थी. दीप्ति शर्मा बॉलिंग करने आईं और तभी नॉन-स्ट्राइक एंड पर खड़ीं चार्ली डीन जब अपनी क्रीज़ से बाहर निकलीं तो दीप्ति ने उन्हें रनआउट कर दिया. पहले इसे मांकड़िंग कहा जाता था, लेकिन अब आईसीसी के नियमों के मुताबिक यह रनआउट ही है. 
 

 

Advertisement
Advertisement