वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में 'मैन ऑफ द सीरीज' रहे भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी क्रुणाल पंड्या हाल में अपने भाई हार्दिक के साथ ऑरेंज रंग की लैम्बॉर्गिनी कार में दिखाई दिए. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों भाई लैम्बॉर्गिनी कार चलाते देखे गए. क्रुणाल ने हाल में कहा था कि अब वह वनडे टीम में जगह बनाना चाहते हैं.
उन्होंने कहा था, 'विंडीज सीरीज से उन्हें काफी आत्मविश्वास मिला है. सीजन की यह पहली सीरीज थी और कुछ अच्छे खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने से उन्हें मदद मिलती है. यह सिर्फ शुरुआत है और मैं इसे अगली सीरीज में भी जारी रखना चाहता हूं.'
यह लैम्बॉर्गिनी का एवेंटाडोर मॉडल बताया जा रहा है, जिसकी कीमत 3 से 5 करोड़ रुपये के करीब है. गाड़ी काफी हाईटेक है और इसका इंटीरियर भी काफी शानदार है. इस कंवर्टिबल कार में दो लोगों के बैठने की जगह है. इसका इंजन 515 से 544 किलोवॉट हॉर्सपावर का है. पेट्रोल से चलने वाली इस गाड़ी के फ्यूल टैक की क्षमता 90 लीटर है. यह 5-7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है.
View this post on Instagram
वर्ल्डकप के बाद वेस्टइंडीज दौरे पर पहुंची टीम में हार्दिक पंड्या को शामिल नहीं किया गया था. उन्हें इस पूरे दौरे पर आराम दिया गया. हालांकि वह टेस्ट सीरीज में खेलेंगे. वहीं क्रुणाल पंड्या टी-20 सीरीज में टीम में गए थे. भारत ने यह सीरीज 3-0 से जीती थी. क्रुणाल ने दो पारियों में 32 रन बनाए थे और तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए थे. सितंबर जब भारत दक्षिण अफ्रीका टीम की मेजबानी करेगा तो हार्दिक पंड्या को टीम में शामिल किया जा सकता है.