scorecardresearch
 

जब हार्दिक पंड्या ने गाया धनुष का गाना 'कोलावेरी डी', वीडियो वायरल

भारतीय क्रिकेट टीम के मस्तमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या किसी न किसी बात के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं. इन दिनों वह अपने एक वीडियो के चलते सुर्खियों में हैं.

Advertisement
X
हार्दिक पंड्या
हार्दिक पंड्या

भारतीय क्रिकेट टीम के मस्तमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या किसी न किसी बात के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं. इन दिनों वह अपने एक वीडियो के चलते सुर्खियों में हैं. वीडियो में हार्दिक अपने भाई क्रुणाल पंड्या के साथ मिलकर धनुष का गाना Why this Kolaveri Di गा रहे हैं. धनुष के गाने का ये हालांकि पहला वीडियो नहीं है इससे पहले भी उनके नाचने-गाने के कई वीडियो सामने आ चुके हैं.

हार्दिक को वेस्ट इंडीज के साथ चल रही सीरीज से बाहर रखा गया है. इस दौरान के खाली वक्त को वह दोस्तों और परिवार के साथ एन्जॉय कर रहे हैं. ये वीडियो उनकी एक इन हाउस पार्टी का है जिसमें वह अपने दोस्तों और भाई के साथ मजे कर रहे थे. हार्दिक के भाई क्रुणाल भी उनके गाने के सुर में सुर मिलाते साफ नजर आ रहे हैं. धनुष का जो गाना दोनों भाई गा रहे हैं ये 8 साल पहले इंटरनेट पर बहुत वायरल हुआ था.

Advertisement

वीडियो मयूर मेहता ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसके बाद इसे हार्दिक ने भी इसे अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है. वीडियो में हार्दिक और उनके भाई शॉर्ट्स-टीशर्ट पहने और हाथ में माइक लिए सोफा पर बैठे फुल मस्ती के मूड में दिख रहे हैं. साल 2012 में ऐश्वर्या राय धनुष के निर्देशन में बनी फिल्म 3 में धनुष, श्रुति हासन, प्रभु, शिव कार्तिकेय और सुंदर रामू ने लीड रोल प्ले किए थे.

View this post on Instagram

yenga pullaingaelam bayangiram🔥Vera level @hardikpandya93 @krunalpandya_official 🔥 @dhanushkraja @anirudhofficial 😎🤘 #anirudh #anirudhbgm #ani_anirudh #anirudh_4life #anirudhofficial #anirudhlove #anirudhfan #anirudhians #anirudhfans #anirudhian #anirudhforever #anirudhravichander #dhanushveriyan #dhanushkraja #dhanushforever #dhanush #whythiskolaveridi #moonumovie #whythiskolaveri #hardikpandya #krunalpandya #rockstaranirudh #myanirudh

A post shared by Anushiya Abi Rajendiran (@ani_anirudhlove) on

फिल्म का यह गाना एक प्रमोश्नल सॉन्ग था जो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गया और इसे खूब पसंद किया गया. गाने की लिरिक्स का कोई खास मतलब नहीं है. कहा जाता है कि धनुष ने इस गाने को महज 10 मिनट में लिखा था. ऐश्वर्या ने धनुष से कहा था कि उन्हें एक लाइट सॉन्ग चाहिए जो प्यार में टूटे दिल की कहानी बयां करता हो. गाने को अनिरुद्ध ने कंपोज किया था और यह उनका डेब्यू सॉन्ग था.

Advertisement
Advertisement