scorecardresearch
 

Hardik Pandya: 'सर... वो तो पता नहीं, मैं ज्यादा दिमाग लगाता नहीं', कोहली-पंत की वापसी पर हार्दिक पंड्या

टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड को 50 रनों के अंतर से हराया. इसमें फिफ्टी लगाने और चार विकेट लेने वाले हार्दिक पंड्या प्लेयर ऑफ द मैच रहे...

Advertisement
X
Hardik Pandya (Twitter)
Hardik Pandya (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंडिया ने इंग्लैंड को साउथैम्पटन टी20 में हराया
  • तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से आगे

Hardik Pandya, IND vs ENG Series: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने धमाकेदार शुरुआत की. टीम ने 50 रनों के अंतर से जीत दर्ज की. बड़ी बात यह रही कि इस मुकाबले में बड़े नाम जैसे विराट कोहली, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह नहीं थे.

यह खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ 1 से 5 जुलाई तक चले एजबेस्टन टेस्ट में खेले थे. इस वजह से इन्हें आराम दिया गया था. अब सीरीज के बाकी दो मैचों के लिए इन सभी की भारतीय टीम में वापसी होगी. ऐसे में टीम मैनेजमेंट के पास प्लेइंग-11 चुनना काफी मुश्किल हो जाएगा.

इसी से जुड़ा एक सवाल जब स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या से पूछा गया, तो उन्होंने कहा, 'सर जी यह सब तो पता नहीं, मैं ज्यादा दिमाग लगाता ही नहीं हूं.' बता दें कि पहले टी20 मुकाबले में हार्दिक पंड्या प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए. उन्होंने 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. इसके बाद गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए 4 विकेट भी झटके.

'जो कहा जाता है... वो मैं करता हूं'

हार्दिक पंड्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'सर वो तो पता नहीं, वो तो मैनेजमेंट का ही काम है. मैं तो बस इंडिया का एक ऑलराउंडर की तरह खेलता हूं. मेरे को जो बोलते हैं, वो मैं करता हूं. और इससे ज्यादा दिमाग लगाता नहीं. मैं अपनी बैटिंग और बॉलिंग दोनों को ही बराबर महत्व देता हूं. वो 50 रन भी जरूरी थे, क्योंकि हम विकेट गंवा चुके थे.'

Advertisement

ऑलराउंडर हार्दिक ने कहा, 'हमने रनरेट को बनाए रखते हुए अच्छा स्कोर बनाया. मेरा मानना है कि ज्यादातर श्रेय बॉलिंग को जाना चाहिए, क्योंकि इसके बदौलत हम गेम में आए और इंग्लैंड के लिए जीतना फिर मुश्किल ही हो गया.'

दूसरे-तीसरे टी20 मैच के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल और उमरान मलिक.

 

Advertisement
Advertisement