इंदौर वनडे में भारत की जीत के हीरो ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या रहे. पंड्या को नंबर चार पर प्रमोट किया गया और उन्होंने टीम मैनेजमेंट के इस फैसले को गलत साबित नहीं होने दिया. पारी की शुरुआत में उन्होंने पहले संभल कर खेला लेकिन आक्रमण भी जारी रखा. हार्दिक की 78 रनों की पारी की बदौलत भारत ने जीत दर्ज की.
एगर पर पंड्या का हमला
चौथे नंबर पर मनीष पांडे इस सीरीज़ में फेल रहे थे, यही वजह रही की हार्दिक पंड्या को मौका दिया गया. हार्दिक ने अपनी पारी में कुल चार छक्के मारे और चारों स्पिनर एस्टन एगर के खिलाफ. अपनी 78 रनों की पारी के अधिकतर रन उन्होंने एगर के खिलाफ ही बनाए.
ऐसे किया एगर पर वार
हार्दिक पंड्या ने एस्टन एगर के खिलाफ 20 गेंदे खेलीं. और उन्होंने कुल 37 रन बनाए. जिसमें चार छक्के और 1 चौका भी शामिल रहा. कुछ ऐसा रहा पंड्या बनाम एगर का मुकाबला - 6,0,1,1,6,1,0,1,1,0,6,0,4,0,1,6,1,0,1,1
4th ODI Fifty for @hardikpandya7 Paytm #INDvAUS pic.twitter.com/YJl4Um2eMm
— BCCI (@BCCI) September 24, 2017
शास्त्री का फैसला सही साबित किया कप्तान विराट कोहली ने मैच के बाद साफ कहा था कि पंड्या को नंबर चार पर भेजने का फैसला उनका नहीं था. ये फैसला रवि शास्त्री का था. पंड्या को ऊपर भेजने के पीछे मंशा थी कि वह स्पिनर्स पर अटैक करेंगे और दबाव कम करेंगे. पंड्या ने बिल्कुल ऐसा ही किया उन्होंने एगर पर अटैक जारी रखा.
...तो पंड्या को नंबर 4 पर भेजने का फैसला कोहली नहीं इस दिग्गज ने लिया
बिगड़ गया एस्टन का बॉलिंग फिगर
पंड्या के निशाने पर आए एगर का बॉलिंग फिगर मैच के बाद पूरी तरह से बिगड़ा हुआ नज़र आया. एगर ने अपने 10 ओवरों में कुल 71 रन दिए, उन्हें मात्र 1 विकेट मिल पाया. एगर ने कप्तान विराट कोहली को आउट किया.