ट्विटर पर डाली तस्वीर
हरभजन ने तस्वीर में एक होटल की गलती का मजाक उड़ाया, दरअसल यह एक रोल की तस्वीर है. जिसका नाम 'वेजिटेबल चिकन रोल' जिस पर भज्जी ने मजे लिये हैं. भज्जी ने लिखा कि जिसे चिकन खाना है, वह वेजिटेबल निकाल दो और जिसे वेजिटेबल खाना है वह चिकन निकाल दो. इसके बाद यह तस्वीर सोशल मीडिया पर फैल गई है.
Vegetable chicken roll😳😳 ??? Chalo koi na jisko vegetables khane hai chicken nikal do jisko chicken khana Hai vegetable nikal do 😜😜 pic.twitter.com/7RcOoWBwDb
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) April 19, 2017
आपको बता दें कि इससे पहले भी हरभजन सिंह कई मजाकिया ट्वीट कर चुके हैं. हाल ही में उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों के साथ गिल्ली-डंडा खेलते हुए वीडियो शेयर किया था. जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.