Guyana Stadium Controversy: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल आज (27 जून) रात 8 बजे (भारतीय समयानुसार) गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में है. इंग्लैंड ने 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में भारत को 10 विकेट से सेमीफाइनल में शिकस्त दी थी. ऐसे में भारतीय टीम उस हार का बदला लेना चाहेगी.
वहीं, इस हाईवोल्टेज मुकाबले में पहले इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन गुयाना के मैदान को लेकर कुछ सवाल उठाए हैं. इस बड़े मुकाबले से पहले पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन ने भारी बारिश के बावजूद पूरे आउटफील्ड को कवर नहीं करने के लिए गुयाना के ग्राउंडस्टाफ की आलोचना की है.
गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम की जो तस्वीर सामने आई और जिस पर माइकल वॉन ने कमेंट किया कि उसमें पिच और उसके आस-पास के इलाके पर केवल कवर लगाए हैं, जबकि बाकी आउटफील्ड को खुला रखा गया है.
दरअसल, गुयाना में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है और इससे आउटफील्ड गीला है. माइकल वॉन ने यही देखते हुए गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम के स्टाफ की आलोचना की.
T20 World Cup Coverage | Points Table | T20 World Cup 2024 Schedule | Player Stats
वॉन ने एक्स (X) पर लिखा- बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान है, यह मानसून का मौसम है. ऐसे में पूरे आउटफील्ड के लिए इतने कम कवर क्यों हैं? निश्चित रूप से आपको अधिक कवर मिलते हैं, ताकि हम पूरे मैदान को कवर कर सकें'. माइकल वॉन ने गुयाना ग्राउंड की तस्वीर पर यह कमेंट किया.
So huge rain forecasted .. It’s the monsoon season so I get it .. so why so few covers for the whole outfield !!!!! surely you get more covers so we cover the whole ground !!!!!!!! https://t.co/HE2O0TwqWe
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) June 27, 2024
अगर बारिश के कारण मैच धुल गया तो क्या होगा?
गुयाना के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार बारिश और आंधी की बहुत संभावना है. ऐसे में खेल में कई बार बाधा पड़ सकती है. हालांकि कुछ रिपोर्टों में यह भी दावा किया गया है कि मौसम साफ रहेगा. अगर भारत vs इंग्लैंड के सेमीफाइनल में बारिश हुई और खराब मौसम से मैच रद्द हुआ तो आखिर फाइनल कौन खेलेगा. इसके लिए क्या नियम हैं, इसे समझ लीजिए.
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले मैच के लिए 4 घंटे 10 मिनट का एक्स्ट्रा समय रखा गया है. यहां कोई रिजर्व डे नहीं है. अगर बारिश के कारण मैच रद्द होते हैं तो 'सुपर 8' में टॉप पर रहने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी.
सेमीफाइनल में कोई नतीजा संभव नहीं हुआ तो ग्रुप 1 में टॉप पर रहने वाली भारतीय टीम फाइनल खेलेगी. यानी इंद्रदेव की कृपा से बारिश होती है और मैच रद्द होता है तो भी भारतीय टीम की बल्ले-बल्ले होगी.
अगर केवल नतीजा आने के लिए मिनिमम ओवर्स की बात की जाए तो सेमीफाइनल मैच में कम से कम एक टीम को 10 ओवर बल्लेबाजी करनी होगी. जबकि ग्रुप मैचों और अन्य टी20 मैचों में 5 ओवर अनिवार्य खेलने रहते हैं. यह मैच में व्यवधान होने पर व्यवस्था है, ताकि रिजल्ट सुनिश्चित हो सके.
भारत और इंग्लैंड के स्क्वॉड इस प्रकार हैं -
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
इंग्लैंड टीम: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम करन, बेन डकेट, टॉम हार्टले, विल जैक्स, क्रिस जोर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, रीस टॉपले और मार्क वुड.