Glenn Maxwell Corona Positive: क्रिकेट के मैदान पर कोरोना का साया लगातार मंडरा रहा है. बुधवार को एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया से इससे जुड़ी खबर सामने आई. ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. वह इस वक्त बिग बैश लीग का हिस्सा थे.
BBL की टीम मेलबर्न स्टार्स ने कन्फर्म किया है कि ग्लेन मैक्सवेल को कोरोना हो गया है. सोमवार की रात को उनका एंटीजन टेस्ट करवाया गया था, जिसके बाद वह पॉजिटिव आए हैं. अभी ग्लेन मैक्सवेल आइसोलेशन में हैं, साथ ही उनका RT-PCR टेस्ट भी हुआ है, ऐसे में उसकी रिपोर्ट का भी इंतज़ार है.
मेलबर्न स्टार्स में कोरोना के कारण पहले ही कहर बरप रहा है. टीम के करीब एक दर्जन खिलाड़ी या स्टाफ पहले ही इस वायरस की चपेट में हैं. हालात ये हैं कि पिछले दो मैच में मेलबर्न स्टार्स की टीम को प्लेइंग-11 में कई नए खिलाड़ियों को शामिल करना पड़ा.
बता दें कि बीबीएल में इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं. सिर्फ बीबीएल ही नहीं बल्कि एशेज़ सीरीज़ में भी कुछ खिलाड़ी, स्टाफ और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों को कोरोना हो चुका है.
भारत में भी कोरोना वायरस के मामले को बढ़ता देख बीसीसीआई एक्शन में आया है. बीसीसीआई ने रणजी ट्रॉफी, सीके नायडू ट्रॉफी समेत अन्य कुछ घरेलू टूर्नामेंट्स को टालने का फैसला लिया है.