scorecardresearch
 

Mushtaq Ali Trophy: मुंबई टीम के 4 क्रिकेटर कोरोना पॉजिटिव, उतारने पड़ेंगे नए खिलाड़ी

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए मुंबई की टीम में शामिल चार खिलाड़ियों को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है. उनके स्थान पर नए खिलाड़ियों को चुन लिया गया है.

Advertisement
X
Sarfaraz Khan. (File, PTI)
Sarfaraz Khan. (File, PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मुकाबले 4 नवंबर से
  • मुंबई का पहला मैच कर्नाटक से होगा

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए मुंबई की टीम में शामिल चार खिलाड़ियों को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है. उनके स्थान पर नए खिलाड़ियों को चुन लिया गया है.

सूत्रों ने पीटीआई से कहा, ‘सीनियर टीम के चार खिलाड़ियों का परीक्षण पॉजिटिव आया है. ये खिलाड़ी शम्स मुलानी, साइराज पाटिल, प्रशांत सोलंकी और सरफराज खान हैं.’

यह भी पता चला है कि मुंबई क्रिकेट संघ (MCA) ने इन चारों के स्थान पर नए खिलाड़ियों का चयन कर दिया है, जिनके नामों की घोषणा जल्द की जाएगी.

सूत्रों ने कहा, ‘हम (चारों नए खिलाड़ियों का) रैपिड आरटी-पीसीआर परीक्षण करवा रहे हैं. उनकी रिपोर्ट जल्द आ जाएगी, जिसके बाद ही वे टीम से जुड़ेंगे. हम टीम के अन्य सदस्यों का भी आरटी-पीसीआर परीक्षण करवा रहे हैं,’

मुंबई को चार नवंबर से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के लिए ग्रुप-बी में रखा गया है और वह अपने लीग मैच गुवाहाटी में खेलेगा. उसका पहला मैच कर्नाटक से होगा.

Advertisement
Advertisement