scorecardresearch
 

डॉन जैसे महान हैं कोहली, AUS के खिलाफ जड़ सकते हैं 300 रन: कपिल देव

कपिल देव बोले कि विराट का जोश टीम पर भी झलकता है, भारत ऑस्ट्रेलिया को स्पिन के लिए मददगार पिच देता है तो भारत सीरीज को आसानी से जीत सकता है.

Advertisement
X
कपिल बोले कोहली जड़ेंगे 300
कपिल बोले कोहली जड़ेंगे 300

पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने कप्तान विराट कोहली की बल्लेबाजी के तारीफों के पुल बांधते हुए कहा है कि विराट आने वाली ऑस्ट्रेलियाई सीरीज में तिहरा शतक भी जड़ सकते हैं. कपिल देव ने कहा कि अगर लोग विराट की तुलना डॉन ब्रेडमैन से करते हैं तो विराट भी डॉन की तरह महान बल्लेबाज हैं.

कपिल देव बोले कि विराट का जोश टीम पर भी झलकता है. भारत ऑस्ट्रेलिया को स्पिन के लिए मददगार पिच देता है तो भारत सीरीज को आसानी से जीत सकता है.

शानदार फॉर्म में हैं विराट
गौरतलब है कि कप्तान विराट कोहली पिछले काफी समय से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, विराट ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में दोहरा शतक भी जड़ा था. बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट में दोहरा शतक जड़ते ही विराट कोहली ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली. वे टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए, जिन्होंने लगातार चार सीरीज में चार दोहरे शतक लगाए हैं.

Advertisement

ये हैं लगातार सीरीज में विराट के दोहरे शतक

वेस्टइंडीज के खिलाफ 200 रन, विरुद्ध वेस्टइंडीज, जुलाई 2016 (नॉर्थ साउंड)

न्यूजीलैंड के खिलाफ 211 रन, विरुद्ध न्यूजीलैंड, अक्टूबर 2016 (इंदौर)

इंग्लैंड के खिलाफ 235 रन, विरुद्ध इंग्लैंड, दिसंबर 2016 (मुंबई)

बांग्लादेश के खिलाफ 204 रन, विरुद्ध बांग्लादेश, फरवरी 2017 (हैदराबाद)

Advertisement
Advertisement