scorecardresearch
 

Legends League Cricket: पीटरसन ने जयसूर्या के 1 ओवर में ठोके 30 रन, खेली धुआंधार पारी... देखें Video

केविन पीटरसन ने एक बार फिर मैदान मे चौकों और छक्कों की बरसाती की. केविन पीटरसन ने पूर्व श्रीलंका के पूर्व कप्तान और एशिया लॉयन्स की तरफ से खेल रहे सनथ जयसूर्या के एक ओवर में 30 रन जड़ दिए.

Advertisement
X
Legend League Cricket (twitter/llct20)
Legend League Cricket (twitter/llct20)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पीटरसन ने खेली 38 गेंदों में 86 रनों की धुआंधार पारी
  • अपनी पारी में जड़े 9 चौके और 7 छक्के

ओमान खेली जा रही Legends League Cricket में केविन पीटरसन ने फैंस को अपने पुराने अंदाज की झलक दिखाई. एशिया लॉयन्स और वर्ल्ड जायन्ट्स के बीच मुकाबले में पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज और वर्ल्ड जायन्ट्स की तरफ से खेल रहे केविन पीटरसन ने  चौकों और छक्कों की बरसाती की. पीटरसन ने श्रीलंका के पूर्व कप्तान और एशिया लॉयन्स की तरफ से खेल रहे सनथ जयसूर्या के एक ओवर में 30 रन जड़ दिए.

पीटरसन ने खूब जड़े छक्के

Legends League Cricket के पांचवें मुकाबले में केविन पीटरसन ने 38 गेंदों में 86 रनों की पारी खेली. पीटरसन ने अपनी पारी में 9 चौके और 7 छक्के जड़े. अपने खेल के दिनों में आक्रामक बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले केविन पीटरसन ने एशिया लॉयन्स के खिलाफ वर्ल्ड जायन्ट्स की जीत में अहम भूमिका निभाई. पीटरसन ने अपनी पारी के छठे ओवर में सनथ जयसूर्या को 3 चौके और 3 छक्के जड़कर एक ओवर में 30 रन बटोरे. इसी ओवर से ही वर्ल्ड जायन्ट्स ने इस मुकाबले में अपनी पकड़ बना ली थी. 

वर्ल्ड जायन्ट्स ने एशिया लॉयन्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था. एशिया लॉयन्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 149 रन बनाए. एशिया लॉयन्स की तरफ से असगर अफगान के अलावा दूसरा कोई बल्लेबाज 30 रन के आंकड़े के पार नहीं जा पाया. असगर ने 26 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली जो की एशिया लॉयन्स को इस स्कोर तक पहुंचाने में कामयाब रही. तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल ने बल्लेबाजों को अपनी गेंदबाजी से लगातार परेशानी में रखा, उन्होंने अपने 4 ओवरों में 24 रन देकर 2 विकेट झटके. 

Advertisement

150 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वर्ल्ड जायन्ट्स ने केविन पीटरसन की धुआंधार बल्लेबाजी की मदद से लक्ष्य 7 ओवर पहले पार कर लिया. वर्ल्ड जायन्ट्स ने 13 ओवर में ही एशिया लॉयन्स के खिलाफ 7 विकेट से जीत हासिल कर ली. केविन पीटरसन हर गेंदबाज को अपना निशाना बना रहे थे और वह लगातार गेंद को बाउंड्री के पार लगाने में कामयाब रहे. पीटरसन के इस खेल से फैंस को एक बार फिर से उनके पुराने दिनों की याद दिला गए. 


 

Advertisement
Advertisement