scorecardresearch
 

ODI Cricket: वनडे इंटरनेशनल में बनाए हजारों रन.... लेकिन एक शतक को तरसे ये बल्लेबाज

इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक बनाना एक बड़ी उपलब्धि माना जाता है. लेकिन कुछ ऐसे नामचीन बल्लेबाज भी हैं, जो ओडीआई क्रिकेट में कभी शतक नहीं लगा पाए. आइए जानते हैं इनके बारे में.

Advertisement
X
कार्तिक-मिस्बाह-वॉन
कार्तिक-मिस्बाह-वॉन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वनडे में शतक नहीं बना सके नामचीन बल्लेबाज
  • लिस्ट में भारत-पाकिस्तान के भी मशहूर खिलाड़ी शामिल

इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक बनाना एक बड़ी उपलब्धि मानी जाती है. सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग और विराट कोहली जैसे धुरंधर खिलाड़ियों ने शतकों की झड़ी लगा कर रख दी. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने तो इंटरनेशनल क्रिकेट में सौ शतक जड़ दिए थे, जहां पहुंच पाना फिलहाल किसी बल्लेबाज के लिए मुश्किल प्रतीत होता है.

किसी बल्लेबाज के पास शतक बनाने के लिए सबसे ज्यादा टाइम टेस्ट क्रिकेट में मिलता है, जहां वह अपनी इनिंग्स को संवारते हुए तीन अंकों तक पहुंच जाता है. फिफ्टी ओवर्स क्रिकेट में भी बल्लेबाज के पास शतक की मंजिल तक पहुंचने के लिए टाइम मिलता है.

लेकिन हैरानी की बात है कि कुछ ऐसे मशहूर बल्लेबाज भी हैं जिन्होंने अपने वनडे इंटरनेशनल करियर में बहुत सारे मैच खेले, लेकिन कभी शतक नहीं लगा पाए. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने आसानी से शतक जड़ दिए. आइए जानते हैं इनके बारे में-

मोईन खान (219 ODI): पाकिस्तान के महानतम विकेटकीपरस में शुमार मोईन खान ने 219 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले थे, लेकिन शतक बनाने का उनका ख्वाब अधूरा रहा. ओडीआई क्रिकेट में मोईन खान  के नाम 3266 रन दर्ज हैं और 12 मौकों पर उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली. मोईन खान का बेस्ट स्कोर 72 रन है, जो उन्होंने भारत के खिलाफ बनाया था. मोईन खान ने 69 टेस्ट मैच भी खेले, जहां उन्होंने 28.55 के एवरेज से 2741 रन बनाए. ओडीआई क्रिकेट में मोईन खान भले ही शतक नहीं बना पाए हों, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 4 बार शतकीय आंकड़े को छूआ.

Advertisement
Moin Khan
मोईन खान (फोटो क्रेडिट: Getty Images)

मिस्बाह उल हक (162 ODI): पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक का नाम भारतीय फैन्स कभी नहीं भूल सकते हैं, जिनके स्कूप शॉट ने टी20 वर्ल्ड 2007 के फाइनल में भारत की जीत पक्की की थी. दाएं हाथ के बल्लेबाज मिस्बाह ने एकदिवसीय मैचों में 5000 से अधिक रन बनाए, लेकिन वह कभी भी 100 रन के आंकड़े तक नहीं पहुंचे. मिस्बाह के नाम पर 149 वनडे पारियों में 43.40 की औसत से 5122 रन दर्ज हैं. मिस्बाह का वनडे इंटरनेशनल में बेस्ट स्कोर नाबाद 96 रन रहा और उन्होंने कुल 42 अर्धशतक जड़े. टेस्ट क्रिकेट में मिस्बाह 10 शतक लगाने में सफल रहे, जहां उन्होंने 132 पारियों 46.62 की औसत से 5222 रन बनाए थे.

Misbah
मिस्बाह उल हक (फोटो क्रेडिट: Getty Images)

इयान बॉथम (116 ODI): इंग्लिश खिलाड़ी इयान बॉथम का शुमार दुनिया के महान ऑलराउंडर में किया जाता है. लेकिन अपने करियर में 116 एकदिवसीय मैच खेलने के बावजूद बॉथम शतक नहीं लगा पाए. बॉथम ने 106 वनडे पारियों में 23.21 की औसत से 2113 रन बनाए थे, जिसमें 9 अर्धशतक शामिल थे और 79 रनों उनका बेस्ट स्कोर रहा. दाएं हाथ के बल्लेबाज बॉथम का टेस्ट करियर शानदार रहा रहा, जहां उन्होंने 161 पारियों में 5200 रन बनाए थे. वनडे के उलट उन्होंने टेस्ट में 14 शतक लगाए थे.

Advertisement
Ian Botham
इयान बॉथम (फोटो क्रेडिट: Getty Images)

दिनेश कार्तिक (94 ODI): टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज दिनेश कार्तिक भी वनडे इंटरनेशनल में कभी शतक नहीं लगा सके. 2004 में डेब्यू  करने वाले दिनेश कार्तिक ने भारत के लिए अबतक 94 एकदिवसीय मैचों में 30.20 की औसत से 1752 रन बनाए हैं. वनडे इंटरनेशनल में कार्तिक के नाम पर नौ अर्धशतक दर्ज है और उनका बेस्ट स्कोर 79 रन रहा. इंटरनेशनल क्रिकेट में दिनेश कार्तिक का इकलौता शतक टेस्ट क्रिकेट में आया, जहां उन्होंने कुल 26 मुकाबले खेले हैं.

Dinesh Karthik
दिनेश कार्तिक (फोटो क्रेडिट: Getty Images)

एंड्रयू जोन्स (87 ODI): न्यूजीलैंड के बल्लेबाज एंड्रयू जोन्स 28 साल की उम्र में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. जोन्स ने 87 वनडे इंटरनेशनल में 35.69 के एवरेज से 2784 रन बनाए, जिसमें 25 अर्धशतक शामिल थे. इस खिलाड़ी ने वनडे इंटरनेशनल में दो बार 90 का आंकड़ा पार किया, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 93 रन ( बनाम बांग्लादेश) था. जोन्स टेस्ट क्रिकेट में सात मौकों पर शतकीय आंकड़े तक पहुंचे थे, जहां उनके नाम  44.27 की औसत से 2922 रन दर्ज हैं.

Andrew Jones
एंड्रयू जोन्स (फोटो क्रेडिट: Twitter)

माइकल वॉन (86 ODI): माइकल वॉन का तो नाम तो आपने सुना ही होगा, जो अक्सर सोशल मीडिया पर अपने कमेंट्स के जरिए सुर्खियों में रहते हैं. दाएं हाथ के इस इंग्लिश बल्लेबाज ने 86 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले लेकिन वह कभी भी शतकीय आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए. वॉन ने ओडीआई क्रिकेट में  27.15 की औसत से 1982 रन बनाए और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 90 रन रहा. वनडे के मुकाबले माइकल वॉन का टेस्ट क्रिकेट में काफी  शानदार रिकॉर्ड है, जहां उन्होंने 147 पारियों में 41.44 की औसत से 5719 रन बनाए. वॉन ने टेस्ट मैचों में 18 शतक लगाए थे.

Advertisement
Michael vaughan
माइकल वॉन (फोटो क्रेडिट: Getty Images)

ग्राहम थोर्प (82 ODI): इंग्लैंड के लिए 82 एकदिवसीय मैच खेलने के बावजूद थोर्प शतक लगाने में नाकामयाब रहे थे. बाएं हाथ के बल्लेबाज का टेस्ट में शानदार रिकॉर्ड था, जहां उन्होंने 179 इनिंग्स में 44.66 की औसत से 6744 रन बनाए. ग्राहम थोर्प ने टेस्ट में 16 शतक जड़े, लेकिन वनडे में उनकी झोली खाली रही. थोर्प के नाम वनडे इंटरनेशनल में 37.18 की औसत से 2380 रन दर्ज हैं.

Graham Thorpe
ग्राहम थोर्प (फोटो क्रडिट: Getty Images)


 

 

Advertisement
Advertisement