scorecardresearch
 

पाकिस्तान ने इस स्टार खिलाड़ी को दिखाया बाहर का रास्ता, टीम इंडिया को दे चुका है बड़ी 'सजा'

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान हो गया है. 11 फरवरी से शुरू हो रही सीरीज के लिए अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज और ओपनर फखर जमां को जगह नहीं मिली है.

Advertisement
X
फखर जमां ने चैम्पियन्स ट्रॉफी के फाइनल में खेली थी शतकीय पारी (फाइल फोटो)
फखर जमां ने चैम्पियन्स ट्रॉफी के फाइनल में खेली थी शतकीय पारी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम का ऐलान
  • मोहम्मद हफीज और फखर जमां को नहीं मिली जगह
  • फखर जमां के नाम है सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान हो गया है. 11 फरवरी से शुरू हो रही सीरीज के लिए अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज और ओपनर फखर जमां को जगह नहीं मिली है. मुख्य चयनकर्ता  मोहम्मद वसीम ने हफीज पर कहा कि उनके ना चुने जाने के पीछे फॉर्म नहीं है, बल्कि उन्होंने सीरीज के लिए अपनी उपलब्धता का आश्वासन नहीं दिया. तो वहीं, फखर जमां के साथ मामला विपरीत है. फखर जमां को खराब फॉर्म के कारण टीम में जगह नहीं दी गई है. 

आपको बता दें फखर जमां ने 2017 की चैम्पिंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी. उनके शतक के कारण ही पाकिस्तान की टीम 338 रनों का विशाल स्कोर बना सकी थी. जबाव में भारतीय टीम 158 रनों पर ढेर हो गई थी. इस पारी के बाद फखर जमां पाकिस्तान में स्टार बन गए थे. लेकिन अब 4 साल बाद हालात अलग हैं. 

फखर जमां पिछले कुछ मैचों से आउट ऑफ फॉर्म रहे हैं. पिछले 10 मैचों में उन्होंने सिर्फ 97 रन बनाए. पाकिस्तान का ये खिलाड़ी दिसंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में भी टीम का हिस्सा नहीं था. 

देखें: आजतक LIVE TV

20 सदस्यीय पाकिस्तान टीम का नेतृत्व बाबर आजम करेंगे. टीम में तेज गेंदबाज हसन अली, ऑलराउंडर आमिर यमीन और बल्लेबाज आसिफ अली की वापसी हुई है. पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत 11 फरवरी को लाहौर से होगी. दूसरा मैच 13 फरवरी और तीसरा और आखिरी मैच 14 फरवरी को खेला जाएगा. 

Advertisement

सबसे तेज 1000 रन बनाने का है रिकॉर्ड

फखर जमां के नाम वनडे में सबसे कम पारियों में एक हजार रन बनाने का रिकॉर्ड है. उन्होंने अपने करियर की 18वीं पारी में ये कारनामा किया था. इससे पहले ये रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज विव रिचर्ड्स के नाम था. उन्होंने 21वीं पारी में 1000 रन पूरे किए थे. यही नहीं, फखर जमां पाकिस्तान की ओर से वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज भी हैं. उन्होंने साल 2018 में जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 210 रनों की पारी खेली थी. 


 

Advertisement
Advertisement