भारत और इंग्लैंड के बीच फिलहाल पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड ने 28 रनों से जीता था, वहीं दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम को 106 रनों से जीत हासिल हुई थी. अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा.
डकेट का ये पोस्ट हो रहा वायरल
इस सीरीज में इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट का प्रदर्शन बढ़िया रहा है और उन्होंने दोनों मैचों में अपनी टीम को तूफानी शुरुआत दी है. डकेट ने चार पारियां 97.03 की स्ट्राइक-रेट से 131 रन बनाए हैं. डकेट अपनी बल्लेबाजी के अलावा एक पुराने ट्वीट को लेकर भी फैन्स के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं.
दरअसल डकेट ने साल 2013 में ट्विटर (अब X) पर महेंद्र सिंह धोनी की वाइफ साक्षी को लेकर एक पोस्ट किया था. डकेट ने लिखा था, "धोनी की पत्नी/गर्लफ्रेंड 'टॉप ड्रॉअर' हैं." डकेट का कहने का आशय ड्रॉअर से था, यानी एक तरह का फर्नीचर. डकेट की वह पोस्ट सोशल मीडिया पर फिर वायरल है और फैन्स उस पर कमेंट कर रहे हैं. हालांकि डकेट ने वह ट्वीट काफी पहले डिलीट कर दिया था.
धोनी ने जुलाई 2010 में की थी शादी
धोनी अपनी लाइफ को काफी पर्सनल रखते हैं. साथ ही अपने फैसले भी अचानक लेते हैं, जिससे उनके फैन्स को हमेशा सरप्राइज मिलता है. धोनी ने 15 अगस्त 2020 को अचानक शाम 7.29 बजे इंटरनेशल क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया था. ऐसा ही कुछ धोनी ने अपनी लव लाइफ में भी किया. उन्होंने साक्षी से 4 जुलाई 2010 को देहरादून में शादी की थी. आज उनकी एक बेटी भी है, जिसका नाम जीवा है.
आपको बता दें कि साक्षी का जन्म असम के तिनसुकिया जिले के लेखपानी टाउन में हुआ था. उन्होंने प्राइमरी एजुकेशन देहरादून में की, जबकि स्कूलिंग रांची में पूरी हुई. साक्षी ने प्रोफेशनल डिग्री के तौर पर औरंगाबाद में स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट से होटल मैनेजमेंट किया.
धोनी के नाम हैं 3 ICC ट्रॉफी
धोनी के नाम 3 ICC ट्रॉफी (2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वर्ल्ड कप, 2013 चैम्पियंस ट्रॉफी) हैं, ऐसा करने वाले वह इकलौते कप्तान हैं. धोनी के नाम 5 आईपीएल ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड है. इस रिकॉर्ड में वो रोहित शर्मा के साथ संयुक्त दावेदार हैं. धोनी 60 टेस्ट और 200 ODI और 72 टी20 में विकेटकीपिंग करने वाले इकलौते कप्तान हैं. किसी एक ODI मैच में सर्वाधिक रन (183 नाबाद) बतौर विकेटकीपर बनाने का रिकॉर्ड धोनी के ही नाम है. 31 अक्टूबर 2005 को यह रिकॉर्ड जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए बनाया था.
उधर इंग्लैंड की टीम फिलहाल अबु धाबी में है, जहां खिलाड़ियों का अभ्यास शिविर चल रहा है. इंग्लिश खिलाड़ी राजकोट में तीसरे टेस्ट के लिए 12 या 13 फरवरी को भारत लौटेंगे. इंग्लिश खिलाड़ी टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले भी अबु धाबी में रुके थे, जहां उन्होंने स्पिन फ्रेंडली पिचों पर प्रैक्टिस किया था.
इंग्लैंड स्क्वॉड: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर , जेम्स एंडरसन, मार्क वुड, ओली रॉबिन्सन, डैन लॉरेंस, गस एटकिंसन.
आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल*, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा*, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप.
भारत- इंग्लैंड सीरीज के बाकी मैचों का शेड्यूल
3rd टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट
4th टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची
5th टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला