scorecardresearch
 

England vs New Zealand Series: 39 साल के जेम्स एंडरसन की इंग्लैंड टीम में वापसी, बेन स्टोक्स की कप्तानी में स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ उतरेंगे

अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम तैयार, बेन स्टोक्स और नए कोच ब्रैंडन मैक्कुलम के मार्गदर्शन में नए युग की शुरुआत होगी...

Advertisement
X
James Anderson and Stuart Broad (Twitter)
James Anderson and Stuart Broad (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • न्यूजीलैंड टीम का इंग्लैंड दौरा अगले महीने से
  • सीरीज का पहला टेस्ट लार्ड्स में 2 जून से होगा

अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड को बुधवार को नए कप्तान बेन स्टोक्स की अगुआई वाली इंग्लैंड टेस्ट टीम में शामिल किया गया. एंडरसन और ब्रॉड को साल के शुरू में वेस्टइंडीज के दौरे के लिए टीम से बाहर कर दिया गया था, जो ऑस्ट्रेलिया में एशेज में मिली 0-4 की हार के बाद हुआ था.

39 साल एंडरसन और 35 साल के ब्रॉड की अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम वापसी होगी, जो स्टोक्स और नए कोच ब्रैंडन मैक्कुलम के मार्गदर्शन में नए युग की शुरुआत करेगी. मौजूदा टेस्ट चैम्पियन न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज का शुरुआती टेस्ट लार्ड्स में 2 जून से शुरू होगा.

इंग्लैंड टीम का पिछला कुछ समय मुश्किलों भरा रहा

टीम में एंडरसन और ब्रॉड के अलावा यार्कशर के बल्लेबाज हैरी ब्रुक और डरहम के तेज गेंदबाज मैथ्यू पोट्स के रूप में दो नए चेहरे शामिल हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में मिली हार के बाद टेस्ट कप्तानी छोड़ने वाले जो रूट को भी टीम में शामिल किया गया. इंग्लैंड क्रिकेट टीम का पिछला कुछ समय काफी मुश्किलों भरा रहा, जिसमें रूट, कोच क्रिस सिल्वरवुड और क्रिकेट निदेशक ने अपने पद छोड़ दिए.

Advertisement

स्टोक्स की कप्तानी, मैक्कुलम के मार्गदर्शन में नया युग

इसके अलावा टीम पिछली चार सीरीज और 14 में से नौ टेस्ट हारकर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप पॉइंट्स टेबल में निचले पायदान पर पहुंच गयी. इंग्लैंड पुरूष क्रिकेट के नए प्रबंध निदेशक रॉब की ने कहा, 'यह हमारी टेस्ट टीम की बेन स्टोक्स की कप्तानी और ब्रैंडन मैक्कुलम के मार्गदर्शन में नए युग की शुरुआत होगी.'

उन्होंने कहा, 'अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए हमने ऐसी टीम चुनी है जिसमें युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण है.' इंग्लैंड ने बुधवार को ही घोषणा की कि ऑस्ट्रेलियाई कोच मैथ्यू मोट को चार साल के अनुबंध पर सीमित ओवर की टीमों के मार्गदर्शन के लिए नियुक्त किया गया है.

 

Advertisement
Advertisement