ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जोस हेजलवुड ने कहा कि इंग्लैंड के पास ऑस्ट्रेलिया को हराने की कला नहीं है और इसी कारण 14 फरवरी को होने वाले उद्घाटन मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराने को लेकर इंग्लिश टीम संशय में होगी. अपने घर में ऑस्ट्रेलिया ने बीते 15 मैचों में से 13 में जीत हासिल की है.
ऑस्ट्रेलिया बना ट्राई सीरीज का विजेता
हेजलवुड ने कहा, ‘मैं नहीं समझता कि इंग्लैंड अब तक हमें हराने की कला सीख सका है. खासतौर पर हमारे घर में वे काफी बेबस नजर आते हैं. ऐसे में अगली बार जब वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का सामना होगा तब इंग्लिश टीम के खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया को हराने की बात सोचकर सिर खुजा रहे होंगे.’
ऑस्ट्रेलिया के इस तेज गेंदबाज के मुताबिक उनकी टीम अपना पहला मैच जीतकर जोरदार आगाज करेगी.
इनपुटः IANS