scorecardresearch
 

PCB चेयरमैन पद से हटे एहसान मनी, रमीज राजा के नाम की अटकलें

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) चेयरमैन एहसान मनी ने गुरुवार को अपने पद से हटने का फैसला किया. उन्होंने तीन साल का कार्यकाल पूरा किया.

Advertisement
X
Ehsan Mani (Getty)
Ehsan Mani (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एहसान मनी ने अपने पद से हटने का फैसला किया
  • उन्होंने तीन साल का कार्यकाल पूरा किया

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) चेयरमैन एहसान मनी ने गुरुवार को अपने पद से हटने का फैसला किया. उन्होंने तीन साल का कार्यकाल पूरा किया. पीसीबी के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि मनी अब बोर्ड के चेयरमैन नहीं होंगे क्योंकि उनका कार्यकाल 25 अगस्त को समाप्त हो गया.

उन्होंने कहा, ‘हम इस पर कुछ और टिप्पणी नहीं कर सकते क्योंकि नए चैयरमैन के चुनाव के लिए अधिसूचना प्रधानमंत्री ही जारी करेंगे.’

प्रधानमंत्री इमरान खान इस समय बोर्ड के संरक्षक हैं और वह दो लोगों को नामित करके पीसीबी के ‘गवर्नर बोर्ड’ को देंगे, जिनमें से एक को नया चेयरमैन नियुक्त किया जाएगा. इसमें पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान रमीज राजा का नाम भी शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं.

Advertisement
Advertisement