वेस्टइंडीज़ के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया है, जो अभी तक कोई नहीं कर पाया है. टी-20 क्रिकेट फॉर्मेट में ड्वेन ब्रावो के नाम 600 विकेट हो गए हैं. हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है, साथ ही ड्वेन ब्रावो ने भी अपने 600वें विकेट का जश्न धूमधाम से मनाया है. लेकिन इस महारिकॉर्ड पर एक सवाल भी खड़ा हो रहा है, वो क्या है जानिए...
ड्वेन ब्रावो इस वक्त इंग्लैंड में चल रहे ‘द हंड्रेड’ में हिस्सा ले रहे हैं, यहां पर ही N S-Chargers और Invincibles का मुकाबला चल रहा था जिसमें ड्वेन ब्रावो ने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है. N S-Chargers के लिए खेलते हुए ड्वेन ब्रावो ने 20वीं बॉल पर रिले रॉसो को आउट किया, यह उनका 599वां विकेट था.
इसके बाद पारी की 89वीं बॉल पर उन्होंने सैम कुरेन को आउट किया और अपना 600वां विकेट लिया. आंकड़ों के हिसाब से ड्वेन ब्रावो ने यह कारनामा 516वीं पारी में किया है. लेकिन यहां पर ही एक कन्फ्यूजन पैदा होता है, जिसपर सवाल भी खड़ा हो रहा है.
Slow deliveries 🤝 Bravo! Spectacular bowling from the superstar @DJBravo47.
Watch all the action from The Hundred LIVE, exclusively on #FanCode 👉https://t.co/3GLSe3BlEE@thehundred#TheHundred #TheHundredonFanCode pic.twitter.com/BRNYIenclH— FanCode (@FanCode) August 12, 2022
दरअसल, ड्वेन ब्रावो ने दो विकेट लेकर जो अपने 600 विकेट पूरे किए हैं, वह द हंड्रेड फॉर्मेट में हुए हैं. यानी यह टी-20 क्रिकेट नहीं है बल्कि 100 बॉल वाला क्रिकेट है. ऐसे में इस रिकॉर्ड को टी-20 फॉर्मेट के साथ जोड़ना कितना सही है, इसी पर बहस चल रही है.
द हंड्रेड भी टी-20 क्रिकेट की तर्ज पर शुरू किया गया एक फॉर्मेट है, लेकिन यह पूरी तरह से अलग है. ऐसे में अगर इस फॉर्मेट के रिकॉर्ड भी टी-20 क्रिकेट में ही जोड़े जाएंगे, तब अलग समस्या पैदा होगी. यही वजह है कि फैन्स भी ड्वेन ब्रावो के इस रिकॉर्ड पर सवाल खड़े कर रहे हैं.
टी-20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट
• ड्वेन ब्रावो- 600 विकेट
• राशिद खान- 466 विकेट
• सुनील नरेन- 457 विकेट