भारत की श्रीलंका पर इस जीत में महेंद्र सिंह धोनी ने अहम रोल निभाया. उनकी यह पारी इसलिए भी खास रही कि उन्होंने इसमें फ्रंट रोल की जगह सहायक का किरदार निभाया. 'कैप्टन कूल' रहे महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया के अब तक के सबसे दमदार वनडे फिनिशर रहे हैं. वनडे हो या टी20, उन्होंने कई ऐसी बेमिसाल पारियां खेली हैं जब टीम हार के मुहाने पर खड़ी थी लेकिन धोनी अपनी दमदार पारी की वजह से विपक्षी टीम के मुंह से जीत चुरा ले गए. आज भी यह धोनी का धैर्य और आत्मविश्वास ही था, जिसने भुवनेश्वर कुमार को अच्छा खेलने के लिए प्रोत्साहित किया. भुवनेश्वर कुमार ने जहां की 80 गेंदों में 53 रन की पारी खेली, वहीं धोनी ने 68 गेंदों में 45 रन की पारी खेली. दूसरे वनडे में रनों की मैच जिताऊ पारी खेलने के दौरान धोनी ने काफी संभल कर शॉट खेले. साथ ही इस जीत के साथ अपने नाम एक और उपलब्धि दर्ज कर ली है. 8वें विकेट के लिए यह टीम इंडिया की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी का रेकॉर्ड है.
धोनी का साथ देने भुवनेश्वर कुमार जब क्रिज पर आए थे तो टीम का स्कोर 131 रन पर 7 विकेट था. टीम इंडिया को उस समय 100 रन की जरूरत थी. हाथ में सिर्फ तीन विकेट बाकी थे. इसके बाद धोनी ने भुवनेश्वर कुमार के साथ मिलकर पारी संभाली और धीरे धीरे स्कोर को बढ़ाना शुरू किया. धोनी के तजुर्बे को भुवनेश्वर कुमार के आत्मविश्वास का साथ मिला और दोनों ने नाबाद रहते हुए 45वें ओवर में जीत दिला दी.
श्रीलंका के खिलाफ 2013 में भी 45 नॉट आउट
इस जीत के साथ उस मैच की याद भी ताजा हो गई जब वेस्ट इंडीज के पोर्ट ऑफ स्पेन में ट्राई सीरीज के फाइनल में श्रीलंका लगभग जीत दर्ज कर चुका था. भारत को आखिरी ओवर में 15 रनों की जरूरत थी, और हाथ में सिर्फ 1 विकेट था. श्रीलंका जीत के लिए आश्वस्त था, लेकिन धोनी ने पहली चार गेंदों में 0,6,4,6 रन बनाकर श्रीलंकाई शेरों के जबड़े से जीत छीन ली. धोनी 45 रन बनाकर नाबाद लौटे. इस लो स्कोरिंग मैच में रोमांचकता की हर हद पार हुई.
इतिहास से एक कदम दूर
पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी वनडे क्रिकेट में इतिहास रचने की कगार पर पहुंच गए हैं. धोनी अब विकेट के पीछे सबसे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर बनने से एक कदम दूर हैं. श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में धनुष्का गुनाथिलका को स्टंप आउट करके वह इसी देश के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कुमारा संगाकारा के बराबर पहुंच गए हैं. संगाकारा और धोनी ने विकेट के पीछे 99 बार बल्लेबाजों को स्टंप आउट किया है. एक स्टंपिंग और करते ही धोनी वनडे क्रिकेट में विकेटों के पीछे सबसे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर बन जाएंगे. 1 और स्टंप करते ही धोनी 100 स्टंपिंग वाले विश्व के पहले विकेटकीपर बन जाएंगे.
टीम प्लेयर का हमेशा देते हैं साथ
धोनी की खास बात यह है कि वह हमेशा अपने जूनियर्स को आत्मविश्वास देकर बेहतर करने की प्रेरणा देते हैं. कुछ दिन पहले नए स्टार हार्दिक पंड्या ने भी धोनी की तारीफ की थी. अपने टेस्ट में ही दमदार तरीके से बल्लेबाजी करते हुए खुद को शांत रखने का श्रेय हार्दिक ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को दिया है. वैसे आपको पहले टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच तो याद ही होगा....