scorecardresearch
 

अब एक दिन के CEO बने धोनी, संभाला Gulf Oil का जिम्मा

इस कंपनी से धोनी का रिश्ता पुराना है. 2011 में वे गल्फ इंडिया के ब्रांड अंबेसडर बने थे. टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ने के बाद धोनी अपने शौक पूरा कर रहे हैं. 

Advertisement
X
एम.एस. धोनी
एम.एस. धोनी

महेंद्र सिंह धोनी सोमवार को एक कंपनी के सीईओ बने. उन्होंने गल्फ ऑयल इंडिया के सीईओ का जिम्मा संभाला. हालांकि, इस पोस्ट पर वे सिर्फ एक ही दिन के लिए अप्वाइंट हुए थे. बता दें कि इस कंपनी से धोनी का रिश्ता पुराना है. 2011 में वे गल्फ इंडिया के ब्रांड अंबेसडर बने थे. टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ने के बाद धोनी अपने शौक पूरा कर रहे हैं.

जब CEO धोनी पहुंचे ऑफिस, ली मीटिंग
धोनी गल्फ इंडिया के मुख्यालय पहुंचे तो वहां मौजूद कर्मचारी उन्हें देखकर दंग रह गए. सबके लिए एक आश्चर्य की बात थी. बताया जा रहा है कि धोनी ने एक दिन ही सही पर अपने पद के साथ इंसाफ किया. धोनी ने कामकाज संभालने के बाद स्पेशल मीटिंग में भी हिस्सा लिया.

आईपीएल में धूम मचाने को तैयार हैं धोनी
5 अप्रैल से देश में आईपीएल शुरू होने जा रहा है. धोनी पुणे सुपर जायंट्स का हिस्सा हैं. हालांकि, उनसे कप्तानी ले ली गई है पर वे धूम मचाने को तैयार हैं. उनकी जगह टीम मैनेजमेंट ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को जिम्मा दिया है.

Advertisement


Advertisement
Advertisement