Mukesh Kumar IPL 2025 Fine News: दिल्ली कैपिटल्स टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के बाद 10% मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है. आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.2 के लेवल 1 के तहत (Article 2.2 of IPL's Code of Conduct level 1 offence) ये नियम उन खिलाड़ियों पर लागू होता है जो मैदान पर अपने गुस्से या निराशा में बल्ला, स्टंप या किसी और चीज को नुकसान पहुंचाते हैं. मुकेश को एक डिमेरिट अंक भी दिया गया.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम मुंबई इंडियंस से 59 रनों से हार गई. इस हार का मतलब है कि डीसी प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है और मुंबई इंडियंस ने आखिरी उपलब्ध स्थान पक्का कर लिया है.
मुकेश कुमार के लिए बुधवार (21 मई) की शाम गेंदबाजी के लिहाज से बिल्कुल अच्छी नहीं रही. उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 48 रन दिए, जिसमें उन्हें 2 विकेट मिले. इस दौरान उनके ओवरों में 5 चौके और 3 छक्के लगे.
मुकेश कुमार को सबसे बड़ा झटका 19वें ओवर में लगा, जब उन्होंने अकेले उस ओवर में 27 रन लुटवा दिए. उस ओवर में सूर्यकुमार कुमार यादव और नमन धीर ने उनकी धुनाई कर दी. जिससे MI ने मजबूत स्कोर बनाया. उस ओवर में रन कुछ इस तरह आए 6, 1, 4, 6, 6, 4 आए. इसकी बदौलत मुंबई ने 180 रनों का मैच जिताने वाला स्कोर खड़ा कर दिया.
मुकेश कुमार का IPL में प्रदर्शन
मुकेश कुमारने इस सीजन में दिल्ली के 13 में से 11 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 11 विकेट लिए हैं. उनका गेंदबाजी का एवरेज 32.63 और इकोनॉमी रेट 10.11 रहा है. यानी हर ओवर में औसतन 10 से ज्यादा रन उन्होंने दिए. मुकेश कुमार को दूसरी पारी में इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर बाहर कर दिया गया और उनकी जगह बल्लेबाज़ केएल राहुल को भेजा गया.
MI Vs DC मैच में क्या हुआ
दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी पूरी तरह लड़खड़ा गई और पूरी टीम सिर्फ 121 रनों पर ढेर हो गई. दिल्ली की तरफ से समीर रिजवी (39) और विपराज निगम (20) रन जोड़े. बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए. मुंबई की ओर से मिचेल सैंटनर और जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी की. दोनों ने मिलकर 44 गेंदों में सिर्फ 23 रन दिए और 3 विकेट झटके, जिससे दिल्ली की पारी बिखर गई.