scorecardresearch
 

डालमिया का निधन क्रिकेट जगत की बड़ी क्षति: जावेद मियांदाद

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने दिवंगत जगमोहन डालमिया को श्रद्धांजलि देते हुए कहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट और क्रिकेटरों के लिए उनके मन में काफी सम्मान था.

Advertisement
X
जावेद मियांदाद
जावेद मियांदाद

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने दिवंगत जगमोहन डालमिया को श्रद्धांजलि देते हुए कहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट और क्रिकेटरों के लिए उनके मन में काफी सम्मान था. मियांदाद 1999 में भारत दौरा करने वाली पाकिस्तानी टीम के कोच थे. उन्होंने कहा कि डालमिया ने मेहमान टीम की बेहतरीन खातिरदारी की थी.

मियांदाद ने कहा, ‘मैं डालमिया के परिवार प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. उन्होंने विश्व क्रिकेट में उपमहाद्वीप और दक्षिण एशियाई क्षेत्र का दर्जा बढ़ाया. उनके इंतकाल से क्रिकेट में बड़ा खालीपन आ गया है.’ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक बयान में कहा था कि डालमिया पाकिस्तान क्रिकेट के सच्चे दोस्त थे.

मियांदाद ने कहा कि डालमिया ने भारत-पाक क्रिकेट मुकाबलों को बढ़ावा दिया. उन्होंने कहा, ‘1999 और 2004 इसके बड़े उदाहरण हैं. दोनों देशों के बीच तनाव के बावजूद ये श्रृंखलाएं हुई थीं.’ इस बीच मियांदाद ने कहा कि दिसंबर में भारत-पाकिस्तान सीरीज होने की संभावना बहुत कम है.

उन्होंने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे ज्यादा उम्मीद नहीं लगती.’

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement