scorecardresearch
 

IPL पर बयान देने वाले डेल स्टेन ने मांगी माफी, PSL के हुए थे मुरीद

डेल स्टेन ने अपने बयान पर माफी मांग ली है. उन्होंने ट्वीट किया कि उनका इरादा किसी भी लीग का अपमान करना या किसी लीग से किसी लीग की तुलना करने का नहीं था.  

Advertisement
X
Dale Steyn apologises for ipl comment
Dale Steyn apologises for ipl comment
स्टोरी हाइलाइट्स
  • डेल स्टेन ने PSL को IPL से बेहतर बताया था
  • विवाद बढ़ने पर डेल स्टेन ने मांगी माफी
  • 'मेरा इरादा किसी लीग का अपमान करना नहीं था'

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) को इंडियन प्रीमियर लीग से बेहतर लीग बताया था. उनके इस बयान पर काफी विवाद हुआ. भारतीय खिलाड़ियों ने स्टेन पर पलटवार भी किया. इस बीच, डेल स्टेन ने अपने बयान पर माफी मांग ली है. उन्होंने ट्वीट किया कि उनका इरादा किसी भी लीग का अपमान करना या किसी लीग से किसी लीग की तुलना करने का नहीं था.  

डेल स्टेन ने ट्वीट में लिखा कि आईपीएल का मेरे करियर में अद्भुत रोल रहा है, साथ ही अन्य खिलाड़ी के भी. मेरा उद्देश्य किसी भी लीग की तुलना करना नहीं था. सोशल मीडिया और उसके संदर्भ से बाहर के शब्द अक्सर ऐसा करते हैं. स्टेन ने आगे लिखा कि अगर किसी को दुख पहुंचा तो मैं माफी मांगता हूं. बहुत सारा प्यार. 

आईपीएल को लेकर क्या कहा था

इससे पहले डेल स्टेन ने एक पाकिस्तानी अखबार से कहा कि जब आप आईपीएल में जाते हैं, तो बड़े स्क्वॉड और बड़े फ्लेयर्स  होते हैं. साथ ही, खिलाड़ियों की कमाई पर काफी जोर दिया जाता है. कभी-कभी इन सबके बीच क्रिकेट को ही भुला दिया जाता है. जब आप पीएसएल और लंका प्रीमियर लीग खेलने जाते हैं, तो वहां पर क्रिकेट को ज्यादा महत्व दिया जाता है. मैं आईपीएल से दूर रहकर खेल पर ज्यादा ध्यान देना चाहता था. मैं पीएसएल जैसे टूर्नामेंट में खेलना चाहता था, जहां क्रिकेट को ज्यादा महत्व दिया जाता है.

Advertisement

डेल स्टेन आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, गुजरात लॉयंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल चुके हैं. स्टेन ने आईपीएल 2021 के सीजन में नहीं खेलने का फैसला किया है. आईपीएल 2020 में स्टेन का प्रदर्शन काफी खराब रहा था. स्टेन आरसीबी के लिए 3 मैचों में 133 की खराब औसत से महज एक विकेट ले पाए थे. वह पीएसएल 2021 के वर्तमान सत्र में क्वेटा ग्लैडियेटर्स की टीम का हिस्सा हैं.

डेल स्टेन के बयान पर भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने रिएक्ट किया था. उन्होंने कहा कि मेरी नजर में आईपीएल खिलाड़ियों को ऐसा मंच देता है, जिसके जरिए वो खुद को निखार सकते हैं. इसमें कई भारतीय खिलाड़ियों को भी मौका मिला है और आज वो बेहतर कर रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement