scorecardresearch
 

CWC: आयरलैंड ने बनाया भारत को हराने का फॉर्मूला

आयरलैंड टीम के कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड का मानना है कि विश्व कप ग्रुप के लीग मैच में मंगलवार को भारत को हराने का सबसे आसान तरीका यही है कि जल्दी विकेट लेकर उसे कम स्कोर पर रोका जाए.

Advertisement
X
william porterfield(file photo)
william porterfield(file photo)

आयरलैंड टीम के कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड का मानना है कि विश्व कप ग्रुप के लीग मैच में मंगलवार को भारत को हराने का सबसे आसान तरीका यही है कि जल्दी विकेट लेकर उसे कम स्कोर पर रोका जाए.

उन्होंने मैच से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हम उन्हें कम स्कोर पर रोकने की कोशिश करेंगे. यह बाकी मैचों की तरह है और इस फार्मेट में टीमों को दबाव बनाने से रोकने का एक आसान तरीका केवल विकेट लेना ही है. हमेशा की तरह मैच के पहले दस ओवर बहुत ही अहम होंगे. पोर्टरफील्ड ने कहा कि वह भारत को खास नहीं मान रहे हैं और बाकी टीमों की तरह ही उसका सामना करेंगे.

उन्होंने कहा, 'यह दूसरे मैचों की तरह ही है. हमारी टीम हर मैच में दो अंक लेने के इरादे से उतरते हैं और मंगलवार भी हमारा यही लक्ष्य होगा. हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि यह मैच काफी कठिन है और हम इसे हर हाल में जीतना चाहते है.' उनके मुताबिक इस मैच के बाद हालात बदल जाएंगे, लिहाजा हमें उम्दा प्रदर्शन करना होगा.

Advertisement

भाषा से इनपुट

Advertisement
Advertisement