scorecardresearch
 

क्रिकेटर कुलदीप यादव ने अपनी बचपन की दोस्त से की सगाई, कई खिलाड़ी कार्यक्रम में पहुंचे

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने अपनी बचपन की दोस्त से सगाई कर ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लखनऊ में बुधवार को आयोजित एक समारोह में कुलदीप ने अपनी बचपन की दोस्त वंशिका के साथ सगाई की.

Advertisement
X
क्रिकेटर कुलदीप यादव ने की सगाई. (सोशल मीडिया)
क्रिकेटर कुलदीप यादव ने की सगाई. (सोशल मीडिया)

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने अपनी बचपन की दोस्त से सगाई कर ली है. लखनऊ में बुधवार को आयोजित एक समारोह में कुलदीप ने अपनी बचपन की दोस्त वंशिका के साथ सगाई की. इस कार्यक्रम में कई खिलाड़ियों ने शिरकत की. जानकारी के अनुसार, वंशिका कानपुर की रहने वाली हैं, उनके पिता एलआईसी में काम करते हैं. इस समारोह में रिंकू सिंह सहित कई जाने-माने क्रिकेटर शामिल हुए.

बता दें कि कुलदीप यादव का सेलेक्शन इंग्लैंड दौरे के लिए भी हुआ है. 20 जून से इंग्लैंड में टीम इंडिया को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इसमें कुलदीप यादव का रोल काफी अहम होने वाला है.क्योंकि इस टीम में अश्विन जैसे अनुभवी गेंदबाज नहीं हैं. वहीं सीरीज से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भी संन्यास ले लिया है.

यह भी पढ़ें: कुलदीप लेटे, अय्यर ने लगाए ठुमके... चैम्प‍ियन बन टीम इंड‍िया के ड्रेसिंग रूम में कटा गदर, VIDEO

इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

Advertisement

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल पहला टेस्ट: 

20-24 जून, 2025 - हेडिंग्ले, लीड्स 
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, 2025 - एजबेस्टन, बर्मिंघम 
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, 2025 - लॉर्ड्स, लंदन 
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, 2025 - ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर 
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, 2025 - द ओवल, लंदन

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement