Cricket West Indies:टीम के लगातार खराब प्रदर्शन से आजिज आकर क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने शनिवार को पुरुष चयन समिति के अनुबंध को समाप्त करने की घोषणा कर दी. बोर्ड ने इस बात का ऐलान किया है कि अगले साल जनवरी में नए पुरुष चयन समिति के लिए एक भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी. नियुक्ति प्रक्रिया के जरिए मुख्य चयनकर्ता रोजर हार्पर और सहयोगी चयनकर्ता माइल्स बासकॉम्बे के स्थान को भरा जाएगा, जिनके अनुबंध 31 दिसंबर को समाप्त होने पर नवीनीकरण नहीं होंगे.
क्रिकेट वेस्टइंडीज के मुताबिक एक अंतरिम चयन पैनल की स्थापना की गई है, जिसमें मुख्य कोच फिल सिमंस के साथ-साथ संबंधित पुरुष प्रारूपों के कप्तान शामिल हैं. सीडब्ल्यूआई के क्रिकेट निदेशक जिमी एडम्स इस प्रक्रिया की देखरेख करेंगे.
जिमी एडम्स ने कहा, 'हम पिछले दो वर्षों में वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए मेन्स सीनियर सेलेक्शन पैनल के सदस्य के रूप में उनके काम और समर्पित सेवाओं के लिए रोजर और माइल्स को धन्यवाद देना चाहते हैं. अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए वेस्टइंडीज की टीमों का चयन करना एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण काम है और दोनों ने पारदर्शिता और गरिमा के साथ अपनी भूमिका निभाई.'
वहीं हार्पर ने कहा, 'मैं मुख्य चयनकर्ता के तौर पर वेस्टइंडीज क्रिकेट की सेवा करने का अवसर देने के के लिए सीडब्ल्यूआई को धन्यवाद देना चाहता हूं और मैं इस संगठन को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं. मैं उन सभी लोगों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं जिनके प्रयासों और सहयोग ने मुझे अपनी भूमिका को कुशलतापूर्वक निभाने में मदद की. माइल्स को उनके पेशेवर रवैये और टीम वर्क के लिए विशेष धन्यवाद.'
वेस्टइंडीज का हालिया प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. चंद दिनों पहले ही पाकिस्तान के हाथों टी20 सीरीज में उसे क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था. वहीं श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में उसे हार झेलनी पड़ी थी. यही नहीं कैरिबियाई टीम का आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 में भी प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था और वह पांच में से सिर्फ एक मुकाबला जीत सकी थी.
वेस्टइंडीज को अगली सीरीज जमैका के सबीना पार्क में आयरलैंड के खिलाफ खेलना है. इसके तहत 8, 11 एवं 14 जनवरी को तीन वनडे मैचों का क्यों किया जाना है. वहीं 16 जनवरी को एकमात्र टी20 इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा.