scorecardresearch
 

BCCI Committees: बीसीसीआई ने क्रिकेट समितियों का किया ऐलान, जानें किन्हें मिली जगह

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने शनिवार को क्रिकेट संचालन से जुड़ी विभिन्न समितियों के नियुक्ति की घोषणा की. इस महीने की शुरुआत में कोलकाता में हुई बोर्ड की 90वीं एजीएम के बाद यह फैसला किया गया है.

Advertisement
X
BCCI President
BCCI President
स्टोरी हाइलाइट्स
  • BCCI ने समितियों के गठन का ऐलान किया
  • तीन पूर्व अंतरराष्ट्रीय अंपायर्स को मिली जगह

BCCI Committees: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने शनिवार को क्रिकेट संचालन से जुड़ी विभिन्न समितियों के नियुक्ति की घोषणा की. इस महीने की शुरुआत में कोलकाता में हुई बोर्ड की 90वीं एजीएम के बाद यह फैसला किया गया है. ये समितियां अंपायरिंग, दौरे टूर्नामेंट और दिव्यांग क्रिकेट से जुड़े फैसले लेंगी.

पूर्व टेस्ट स्पिनर रघुराम भट और बंगाल क्रिकेट संघ के सीनियर अधिकारी प्रबीर चक्रवर्ती दौरा, कार्यक्रम और तकनीकी समिति का हिस्सा होंगे. वहीं डीडीसीए के विकास कत्याल सीनियर टूर्नामेंट समिति में हैं. पूर्व अंतरराष्ट्रीय अंपायर्स अमीश साहिबा, के हरिहरन और सुधीर असनानी को बीसीसीआई ने अंपायरों की समिति में शामिल किया है.

दौरा, कार्यक्रम और तकनीकी समिति:
1.अमिताभ विजयवर्गीय
2.जयेंद्र सहगल
3.रघुराम भाटी
4.प्रबीर चक्रवर्ती
5.हरि नारायण पुजारी

सीनियर टूर्नामेंट समिति:
1.विशाल जगोता
2.विकास कत्याल
3.राजेश गरसोंडिया
4.सुरेंद्र शेवाले
5.लालरोथुआमा

अंपायर समिति:
1.अमीश साहिबा
2.कृष्ण हरिहरन
3.सुधीर असनानी

दिव्यांग क्रिकेट कमेटी:
1.रविकांत चौहान
2.सुमित जैन
3.महंतेश किवादासन्नवर

उधर, बीसीसीआई और विराट कोहली के बीच 'कप्तानी विवाद' का मामला काफी तूल पकड़ चुका है. लेकिन, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के मद्देनजर बीसीसीआई अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंचना चाहती है. गौरतलब है कि विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका दौरे की रवानगी से पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कई दिलचस्प खुलासे किए थे. उनके कुछ बयान बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की ओर से पूर्व में कही गई बातों के विपरीत थे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement