scorecardresearch
 

भारतीय महिला टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे के कार्यक्रम में हो सकता है बदलाव, ये है वजह

कोविड-19 से जुड़े प्रतिबंधों तथा सिडनी और मेलबर्न में लॉकडाउन के चलते भारतीय महिला क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे के कार्यक्रम में बदलाव हो सकता है. भारत और ऑस्ट्रेलिया को अगले महीने तीनों प्रारूपों में एक-दूसरे का सामना करना है.

Advertisement
X
Indian players (Getty)
Indian players (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत और ऑस्ट्रेलिया को अगले महीने तीनों प्रारूपों में एक-दूसरे का सामना करना है
  • मैचों के कार्यक्रम में बदलाव किए जाने की संभावना है

कोविड-19 से जुड़े प्रतिबंधों तथा सिडनी और मेलबर्न में लॉकडाउन के चलते भारतीय महिला क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे के कार्यक्रम में बदलाव हो सकता है. भारत और ऑस्ट्रेलिया को अगले महीने तीनों प्रारूपों में एक-दूसरे का सामना करना है. इसमें तीन वनडे, इतने ही टी20 इंटरनेशनल और वाका मैदान पर होने वाला ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट मैच शामिल है.

सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर को सिडनी में पहले वनडे से होगी, जिसके बाद मेलबर्न और पर्थ में मैच खेले जाएंगे. क्रिकेट.सीओ.एयू की रिपोर्ट के अनुसार, ‘लेकिन सिडनी और मेलबर्न में कोविड-19 लॉकडाउन और राज्यों की सीमाएं बंद कर दिए जाने के कारण इन मैचों को तय कार्यक्रम के साथ आयोजित किए जाने की संभावना नहीं है.’

इसमें कहा गया है, ‘क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इन सात मैचों के आयोजन को लेकर अभी सरकारी अधिकारियों से बातचीत कर रहा है. मैचों के कार्यक्रम में बदलाव की घोषणा जल्द किए जाने की संभावना है.’

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि वह स्थिति पर नजर रखे हुए है. भारतीय महिला टीम को पूर्व कार्यक्रम के अनुसार रविवार को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होना है. ऑस्ट्रेलिया के कोविड-19 दिशा-निर्देशों के अनुसार बाहर से आने वाले लोगों को दो सप्ताह तक पृथकवास पर रहना होता है.

Advertisement

न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया राज्य की ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल खिलाड़ियों को भी मैचों का आयोजन किसी अन्य राज्य में होने पर पृथकवास पर रहना होगा.

Advertisement
Advertisement