scorecardresearch
 

IND vs SA ODI Series: कोरोना पॉजिटिव वॉशिंगटन और चोटिल सिराज की जगह इनको मिला मौका, टीम इंडिया रवाना

भारतीय क्रिकेट टीम को साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट के बाद तीन वनडे की सीरीज खेलना है. इसके लिए टीम का ऐलान पहले ही कर दिया गया है. भारतीय टीम भी साउथ अफ्रीका के लिए रवाना हो गई है...

Advertisement
X
Navdeep Saini and Jayant Yadav (Twitter)
Navdeep Saini and Jayant Yadav (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंडिया-साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज
  • कोरोना पॉजिटिव वॉशिंगटन सुंदर बाहर
  • जयंत और नवदीप भारतीय टीम में शामिल

भारतीय क्रिकेट टीम को साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट के बाद तीन वनडे की सीरीज खेलना है. इसके लिए टीम का ऐलान पहले ही कर दिया गया है. भारतीय टीम भी साउथ अफ्रीका के लिए रवाना हो गई है. इससे पहले टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई. स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. ऐसे में उन्हें सीरीज से बाहर कर दिया गया है.

भारतीय क्रिकेट चयन समिति ने सुंदर की जगह जयंत यादव को टीम में रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया है. जयंत अभी टेस्ट सीरीज के लिए पहले से ही साउथ अफ्रीका में मौजूद हैं. ऐसे में वे वहीं रुक जाएंगे और टीम के साथ जुड़ जाएंगे.

नवदीप सैनी भी बैकअप के तौर पर शामिल

सेलेक्शन कमेटी ने भारतीय टीम में बैकअप के तौर पर नवदीप सैनी को भी शामिल किया है. सैनी को मोहम्मद सिराज के बैकअप के तौर पर टीम में शामिल किया है. सिराज साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग टेस्ट में चोटिल हो गए थे. ऐसे में पता नहीं उनकी चोट कब तक ठीक होगी. ऐसे में यदि सिराज की चोट गंभीर रहती है और उनके सीरीज से बाहर होने की नौबत आती है, तो सैनी उनकी जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल हो जाएंगे.

Advertisement

साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

केएल राहुल (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जयंत यादव और नवदीप सैनी.

इंडिया-साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज शेड्यूल

भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज का पहला मैच 19 जनवरी को पार्ल में खेलना है. इसके बाद दोनों टीम के बीच सीरीज का दूसरा वनडे भी पार्ल में 21 जनवरी को खेला जाएगा. सीरीज का आखिरी वनडे केपटाउन में 23 जनवरी को होगा.

 

Advertisement
Advertisement