scorecardresearch
 

आईपीएल उद्घाटन समारोह पर कॉपीराइट विवाद का साया

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण के उद्घाटन समारोह में एक दिन ही बाकी रह गया है, लेकिन कलाकारों के अधिकारों के लिए काम करने वाले एक आधिकारिक संगठन और उद्घाटन समारोह के आयोजकों के बीच रॉयल्टी शुल्क को लेकर छिड़े विवाद का अभी भी कोई समाधान नहीं निकाला जा सका है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण के उद्घाटन समारोह में एक दिन ही बाकी रह गया है, लेकिन कलाकारों के अधिकारों के लिए काम करने वाले एक आधिकारिक संगठन और उद्घाटन समारोह के आयोजकों के बीच रॉयल्टी शुल्क को लेकर छिड़े विवाद का अभी भी कोई समाधान नहीं निकाला जा सका है.

इंडियन परफॉर्मिग राइट सोसायटी लिमिटेड (आईपीआरएस) ने उद्घाटन समारोह में संगीत कार्यक्रम पेश करने के लिए आयोजकों से रॉयल्टी शुल्क अदा करने के लिए कहा है और इस संबंध में उन्हें नोटिस भी भेजा है.

आईपीआरएस के स्थानीय अध्यक्ष अभिषेक बासु ने कहा, 'आयोजक इस पर विचार-विमर्श करने के लिए तैयार हैं. हम सब ठीक होने की उम्मीद कर रहे हैं.'

आईपीआरएस ने उद्घाटन समारोह का आयोजन करने वाली कंपनी के अलावा आईपीएल की संचालन परिषद और पश्चिम बंगाल सरकार को भी नोटिस भेजा और दावा किया है कि आयोजक रॉयल्टी शुल्क न देने पर अड़े हुए हैं.

बासु ने बताया, 'पिछले वर्षो की तरह ही इस साल भी आईपीएल मैचों के दौरान संगीत बजाने के लिए आयोजकों ने लाइसेंस लिया है, लेकिन उद्घाटन समारोह में संगीत कार्यक्रम पेश करने के लिए अब तक लाइसेंस नहीं लिया गया है'

Advertisement

बासु ने कहा, आयोजक रॉयल्टी की अनिवार्य राशि नहीं देना चाहते. इसलिए मजबूरन हमें यह नोटिस भेजना पड़ा. ए. आर. रहमान, अनु मलिक, गुलजार, बप्पी लाहिड़ी, रवंद्र जैन, संगीतकार जोड़ी जतिन-ललित के जतिन पंडित, नदीम-श्रवण की संगीतकार जोड़ी के श्रवण राठौड़ और इलैयाराजा जैसे दिग्गज आईपीआरएस के सदस्य हैं.

-इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement