scorecardresearch
 

IND vs SA, Rahul Dravid: 'कोहली शानदार लीडर...', द्रविड़ ने बताया विराट के बल्ले से कब निकलेगा अगला शतक?

दूसरे टेस्ट से पहले कोच राहुल द्रविड़ ने मीडिया से बात की है. इस दौरान उन्होंने विराट कोहली की कप्तानी की जमकर तारीफ की और उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम का बेस्ट लीडर भी बताया...

Advertisement
X
Virat kohli -  Rahul Dravid (Twitter)
Virat kohli - Rahul Dravid (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंडिया-साउथ अफ्रीका जोहानेसबर्ग टेस्ट
  • कोच राहुल द्रविड़ ने मीडिया से बात की

India vs South Africa 2nd Test: टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका दौरे पर तीन टेस्ट की सीरीज का दूसरा मैच सोमवार (3 जनवरी) से खेलना है. इस दौरे से पहले भारतीय टीम में कप्तानी को लेकर काफी उठापटक देखने को मिली. वनडे और टी20 की कमान कोहली से लेकर रोहित शर्मा को सौंप दी गई.

इसके बाद खबरें आने लगीं कि नए कोच राहुल द्रविड़ और विराट कोहली के बीच कुछ अच्छा तालमेल नहीं चल रहा है, लेकिन द्रविड़ ने लगातार दूसरी बार कोहली की तारीफ कर इन बातों को बेकार साबित कर दिया है.

इस दूसरे टेस्ट से पहले कोच राहुल द्रविड़ ने मीडिया से बात की है. इस दौरान उन्होंने विराट कोहली की कप्तानी की जमकर तारीफ की और उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम का बेस्ट लीडर भी बताया. साथ ही उन्होंने कोहली के काम की भी तारीफ की.

विराट के बल्ले से कब निकलेगा शतक?

जब राहुल द्रविड़ से विराट कोहली के बल्ले से बड़े स्कोर और शतक को लेकर सवाल हुआ, तब उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि बड़ा स्कोर जल्दी ही आने वाला है, वह लगातार शानदार तरीके से प्रैक्टिस कर रहे हैं और काफी इनवॉल्व हैं. बता दें कि पहले टेस्ट मैच में भी विराट कोहली अच्छी शुरुआत के बाद बड़ा स्कोर नहीं कर पाए हैं, वहीं उनके बल्ले से आखिरी शतक 2019 में ही निकला था.

Advertisement

क्लिक करें: कोहली-पुजारा की फॉर्म पर बोले द्रविड़- आने वाले मैच में भी मौका, काम करने की जरूरत

मैदान के अंदर हो या बाहर, विराट हमेशा बेस्ट लीडर

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान कोहली की तारीफ में द्रविड़ ने कहा कि विराट कोहली शानदार लीडर हैं. मैदान के अंदर हो या फिर बाहर, वे एक लीडर के तौर पर शानदार काम कर रहे हैं. हम उम्मीद करेंगे कि विराट कोहली आगे भी शानदार खेल खेलेंगे.

साउथ अफ्रीका में पहली टेस्ट सीरीज जीतने का मौका

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला टेस्ट सेंचुरियन में खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने 113 रन से शानदार जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. भारतीय टीम के पास अब दूसरा मैच जीतकर साउथ अफ्रीका में पहली टेस्ट सीरीज जीतने का मौका है. टीम इंडिया की साउथ अफ्रीका में यह 8वीं द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज है. इससे पहले 7 में से 6 सीरीज में भारत को हार मिली, जबकि एक सीरीज ड्रॉ रही थी.

केएल राहुल और पुजारा के लिए द्रविड़ ने क्या कहा?

राहुल द्रविड़ ने कहा कि मैंने भी अपने करियर में कई ऐसी पारियां खेलीं, जहां मैं अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाया. हर कोई चाहता है कि आप बड़ा स्कोर करें, अभी तक केएल राहुल ने अच्छा काम किया है. आने वाले मैच में बाकी खिलाड़ियों को भी मौका मिलेगा. जब आप लंबे वक्त तक खेलते हो, तो आपके साथ करियर में होता है कि आप बढ़िया खेल रहे हो लेकिन बड़ा स्कोर ना बन पाए. सिर्फ एक पारी की बात है, जब बड़ा स्कोर भी आएगा ऐसे में ज्यादा चिंता की जरूरत नहीं है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement