scorecardresearch
 

बांग्लादेश टेस्ट: चोटिल अमित मिश्रा की जगह 'चाइनामैन' कुलदीप यादव टीम में शामिल

कुलदीप लेफ्ट-आर्म चाइनामैन स्पिनर हैं. उन्होंने 22 घरेलू मैचों में कुल 723 रन बनायें हैं और 81 विकेट झटके हैं. हाल ही में सम्पन्न हुए बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में भारत ए की ओर से खेलते हुए उन्होंने तीन विकेट झटके थे

Advertisement
X
कुलदीप यादव टीम में शामिल
कुलदीप यादव टीम में शामिल

9 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले इकलौते टेस्ट मैच में चोटिल अमित मिश्रा की जगह कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया गया है. मंगलवार को बीसीसीआई ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी, बीसीसीआई ने ट्वीट किया कि 'चोटिल अमित मिश्रा के स्थान पर कुलदीप यादव बांग्लादेश टेस्ट मैच के लिये टीम में शामिल किया गया है.'

कुलदीप यादव के लिये यह बड़ा मौका है. कुलदीप लेफ्ट-आर्म चाइनामैन स्पिनर हैं. उन्होंने 22 घरेलू मैचों में कुल 723 रन बनायें हैं और 81 विकेट झटके हैं. हाल ही में सम्पन्न हुए बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में भारत ए की ओर से खेलते हुए उन्होंने तीन विकेट झटके थे. बांग्लादेश पहली बार कोई टेस्ट मैच खेलने के लिए भारत दौरे पर आ रहा है.

Advertisement

बांग्लादेश के खिलाफ चुने गए खिलाड़ी
मुरली विजय, विराट कोहली, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, करुण नायर, साहा, अश्विन, जडेजा, जयंत यादव, उमेश यादव, ईशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव और अभिनव मुकुंद

Advertisement
Advertisement